Move to Jagran APP

Onion Peel Benefits: प्याज के छिलके फेंकना नहीं है समझदारी, ऐसी करेंगे इस्तेमाल तो बन जाएंगे बड़े-बड़े काम!

क्या आप भी प्याज के छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं? हमे पता है कि आप कहेंगे कि भला ये भी कोई सवाल है। ऐसे में आपको बता दें कि इन मामूली से लगने वाले छिलकों से होने वाले फायदे अगर आप जान जाएंगे तो इन्हें कचरे में फेंकने से पहले दस बार सोचेंगे। आइए अब बिना देर किए जान लीजिए इससे होने वाले फायदे।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Fri, 23 Feb 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
प्याज के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Onion Peel Benefits: प्याज का इस्तेमाल खानपान में खूब किया जाता है। इसके बिना कई लोगों के लिए खाने का जायका ही अधूरा रहता है। इसमें कोई शक नहीं कि इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन अक्सर इसका यूज करते हुए लोग एक बड़ी गलती करते नजर आते हैं। जी हां, यह गलती है इसके छिलकों को कचरे में फेंक देना। अब आप कहेंगे कि ये क्या बात हुई! कचरे को कचरे में न फेंके तो क्या करें? ऐसे में आपको बता दें कि इसके जिन छिलकों को आप कूड़ा समझकर फेंक देते हैं वह आपके लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी

प्याज के जो छिलके आपको वेस्ट लगते हैं, वे आपके स्कैल्प पर होने वाले डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको इन्हें पानी के साथ उबाल लेना है और फिर उस पानी को हेयर वॉश के लिए इस्तेमाल में ले लेना है। चूंकि ये एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है, ऐसे में इससे आपके बाल मजबूत तो होते ही हैं, साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलती है।

यह भी पढ़ें- सफेद या लाल, जानें सेहत के लिए कौन-से आलू हैं सेहतमंद और क्या है दोनों में अंतर

दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा

चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी ये छिलके काफी बढ़िया साबित होते हैं। इनकी मदद से आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर होने वाला खर्च भी एक तरह से कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन्हें पीस लेना है और इसमें गुलाब जल और हल्दी मिलाकर दाग वाली जगह पर लगा लेना है।

पौधे हो जाएंगे हरे-भरे

प्याज के छिलकों की मदद से आप अपने पेड़-पौधों के लिए खाद भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन छिलकों को इकट्ठा कर लेना है और फिर इन्हें एक खाली बर्तन में डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर कवर कर देना है। इस खाद को तैयार होने में 30 दिनों का वक्त लगेगा। इसके अलावा एक कटोरी छिलकों को एक दिन के लिए 1 लीटर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद इन्हें छान लें और पौधों पर स्प्रे करें इससे आपके पौधों में होने वाली कीड़ों की शिकायत भी दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी लाजवाब है हरा धनिया, जानें इस खाने से मिलने वाले फायदे

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik