सर्दियों में Pet Animals को ज्यादा देखभाल की जरूरत, जरा भी चूके तो हो सकती है गंभीर बीमारी
सर्दियां जहां आम इंसानों के लिए ढेर सारी परेशानी लेकर आती है पालतू जानवर भी उससे बच नहीं पाते हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। आप कुछ छोटे मोटे उपाय कर पालतू जानवरों को ठंड से बचा सकते हैं। इससे वे बीमार भी नहीं पड़ेंगे। लेकिन आपको उन्हें सर्दियों में समय-समय पर पशु चिकित्सक के पास जांच के लिए जरूर ले जाना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में जितनी हम इंसानों को देखभाल की जरूरत होती है। उससे कहीं ज्यादा पेट एनिमल्स को होती है। दरअसल, सर्दियों का मौसम पालतू जानवरों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। क्योंकि ठंड के मौसम में उनकी सेहत और आराम का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। कुत्ते और बिल्लियों के शरीर पर जो बाल होते हैं वो उन्हें ठंड से बचाते हैं, लेकिन पूरी तरह नहीं। उनकी बॉडी को गर्म बनाए रखने के लिए उन्हें वुलेन कपड़े पहनाने चाहिए। जो उन्हें ठिठुरन भरी ठंड से बचा सके। आज हम आपको अपने इस लेख में सर्दियों में पालतू जानवरों की देखभाल करने के तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको भी फॉलो करना चाहिए।
पालतू जानवरों को गर्म पानी से नहलाएं
ये पालतू जानवर भी इंसानों की तरह ही ठंड को महसूस करते हैं। इसलिए इन्हें सर्दियों में ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी से नहलाना चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी बस इतना ही गर्म हो जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। इससे वे बीमार नहीं पड़ेंगे।
गर्म और आरामदायक जगह दें
ठंड में जैसे आप अपना बिस्तर तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह अपने पेट एनिमल्स के लिए भी करें। उनके रहने की जगह पर गर्म कपड़े या मोटी चादर बिछाएं। जब उनके लेटने का टाइम हो तो ऊपर से भी कंबल ओढ़ा दें।यह भी पढ़ें: Pet Care Tips: सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें अपने पालतू जानवरों का ख्याल
पहनाए रखें स्वेटर या जैकेट
अगर आपके घर भी पेट एनिमल्स हैं तो उन्हें ठंड से बचाने के लिए स्वेटर या जैकेट पहनाए रखें। छोटे, कम बालों वाले और बूढ़े जानवरों को ठंड ज्यादा लगती है, इसलिए उनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।दवाई और वैक्सीन भी जरूरी
सर्दियों में हम इंसानों की तरह ही जानवरों का भी इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसलिए यह ध्यान रखें कि उनके सभी टीकाकरण पूरे हों। कोई भी जरूरी दवा न छूटी हो। इसके अलावा आप ठंड के दिनों में उन्हें समय-समय पर डॉक्टरों काे दिखा सकते हैं।