Bathroom की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 पौधे, ज्यादा धूप या देखभाल की भी नहीं पड़ती इन्हें जरूरत
घर की सजावट पर तो सभी ध्यान देते हैं लेकिन बाथरूम की खूबसूरती के लिए साफ-सफाई से ज्यादा लोगों को और कुछ नहीं सूझता है। अक्सर सीलन या नमी के कारण बाथरूम में घुसते ही मूड खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 3 पौधों (Bathroom Plants) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से बाथरूम को खूबसूरत और रिफ्रेशिंग बनाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bathroom Plants: कुछ पौधे न सिर्फ बाथरूम की एयर को फिल्टर करते हैं, बल्कि इसे खूबसूरत बनाने का काम भी करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 पौधों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए बाथरूम ही बेस्ट जगह होती है। इन्हें न तो ज्यादा धूप या रोशनी चाहिए होती है और न ही आपकी देखरेख की जरूरत पड़ती है। बस आपको इन्हें एक बार लगाकर भूल जाना है और ये लंबे समय तक आपको अपनी सुंदरता से मोहित करते रहेंगे। आइए बिना देर किए जान लीजिए इन Indoor Plants के बारे में।
फिलोडेंड्रॉन (Philodendron)
बाथरूम को खूबसूरत बनाने के लिए आप फिलोडेंड्रॉन प्लांट लगा सकते हैं। आप चाहें, तो इसे हैंगिंग पॉट में लगाकर दरवाजे पर लटकाएं या फिर एक कोने में रख दें। छोटे से छोटे बाथरूम में भी इस पौधे को आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी पत्तियां देखने में बेहद खूबसूरत होती हैं और खास बात है कि इसे ज्यादा पानी या धूप की भी जरूरत नहीं होती है। हफ्ते में 1-2 दिन भी अगर आप इसे बाहर निकालकर हल्की-फुल्की धूप दिखा देंगे, तो इसके लिए इतना ही काफी है।
यह भी पढ़ें- मानसून में आपके बागीचे की शोभा बढ़ाएंगे ये प्लांट्स, भारी बारिश में भी नहीं होंगे खराब
पेपरोमिया (Peperomia)
छोटी और सुंदर पत्तियों से लदा पेपरोमिया का पौधा भी बाथरूम में लगाने के लिहाज से एकदम परफेक्ट है। कम धूप में यह आराम से चलता है और इसे आप से ज्यादा देखभाल भी नहीं चाहिए होती है। बिगनर लोग भी आसानी से इसकी केयर कर सकते हैं और अपने बाथरूम को बाथरूम को ब्यूटीफुल लुक दे सकते हैं।