छुड़ाए नहीं छूट रहा शर्ट की बाजू और कॉलर पर जमा जिद्दी मैल, तो इन तरीकों से करें मिनटों में साफ
शर्ट की बाजू और कॉलर को साफ करना अक्सर एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। इन दो जगहों पर मौजूद मैल को हटाने में वॉशिंग मशीन तो फेल होती ही है साथ ही लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं। अगर आप भी इन दागों को छुड़ाने के लिए तमाम तरीके अपनाकर थक चुके हैं तो यहां बताए कुछ स्पेशल तरीके (Cleaning Hacks) अपनाकर देख सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cleaning Hacks: शर्ट पर लगे दाग कई बार इतने जिद्दी हो जाते हैं, कि इन्हें छुड़ाना एक बड़ी परेशानी बन जाता है। खासतौर से गर्मियों के मौसम में जब लोग पसीना ज्यादा बहता है, तो ऐसे में सिर्फ सफेद ही नहीं बल्कि किसी भी रंग की शर्ट आसानी से मैली हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से इन्हें आसानी से चमकाया जा सकता है।
रबिंग अल्कोहल
रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके भी शर्ट के बाजू या कॉलर पर दाग धब्बों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए रंबिग अल्कोहल में नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं और फिर ब्रश या हाथ से रगकर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद जब आप पानी से इसे वॉश करेंगे, तो पाएंगे कि कपड़े पर लगा दाग हल्का पड़ गया है।सोडा वॉटर
एक ही धुलाई में शर्ट की बाजू और कॉलर को साफ करना चाहते हैं, तो थोड़ा सोडा वॉटर लें और इसे मैले हिस्से पर डालकर शर्ट को ड्राई होने के लिए रख दें। इसके थोड़ी देर बाद किसी नॉर्मल डिटर्जेंट पाउडर की मदद से शर्ट को साफ कर लें। आप पाएंगे कि दाग छूट चुके हैं।यह भी पढ़ें- घिसने और रगड़ने के बावजूद भी नहीं छूट रहा है सफेद जुराबों का मैल, तो इन तरीकों से करें चुटकियों में साफ
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
जिद्दी मैल से छुटकारा पाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शर्ट के बाजू और कॉलर पर लगे इन दागों को निकालने का यह एक बढ़िया तरीका है। इसके लिए आपको एक लीटर पानी में इसके 2-4 चम्मच मिला लेने हैं और फिर इसमें शर्ट की बाजू या कॉलर को भिगोकर छोड़ देना है। इसके बाद रगड़ेंगे, तो पाएंगे तो मैल छूटने लगा है।