Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टैटू हटाने की प्रक्रिया, इससे जुड़ी जरूरी बातें और उसके बाद किस तरह के देखभाल की होती है जरूरत

अगर आप शरीर पर बने टैटू को हटवाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। टैटू रिमूव की प्रक्रिया (Tattoo Removal Process) में किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और इससे कई दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही टैटू हटाने के बाद देखभाल भी बहुत जरूरी है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 22 Aug 2024 12:21 PM (IST)
Hero Image
Tattoo Removal Tiips: टैटू हटाने की प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी बातें (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जिस तरह टैटू बनवाते वक्त सेफ्टी और सावधानी की जरूरत होती है, वैसे ही टैटू हटवाते वक्त भी। जरा सी भी लापरवाही कई तरह की परेशानियों की वजह बन सकती है। ये प्रोसेस आसान नहीं होता। हटाने की प्रक्रिया के दौरान और उसके बाद भी कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है वरना स्किन इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। आज के लेख में टैटू हटाने की प्रक्रिया के बारे में ही विस्तार से जानेंगे।

टैटू हटाते वक्त जरूरी सावधानियां (Tattoo Removal Precautions)

1. स्वच्छ वातावरण

टैटू हटाने की प्रक्रिया को ऐसी किसी जगह से करवाएं, जो साफ-सुथरी हो, वरना इससे इन्फेक्शन होने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है। 

2. सुरक्षा उपकरण

इस बात को सुनिश्चित करें कि टैटू हटाने वाले व्यक्ति ने डिस्पोजेबल ग्लव्स के साथ चश्मे पहने हों। जहां ग्लव्स आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है वहीं चश्मा उनकी सुरक्षा के लिए।  

3. उपकरणों का स्टरलाइजेशन

टैटू हटाने की प्रक्रिया में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जैसे कि लेजर हैंडपीस या डर्माब्रेशन टूल को ठीक से स्टरलाइज किया हो। 

4. स्किन को तैयार

प्रक्रिया शुरू करने से पहले स्किन को एंटीसेप्टिक घोल से अच्छी तरह से साफ किया जाना चाहिए। यह संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद करता है।

ये भी पढ़़ेंः- स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी बनवाते हैं Tattoo, तो इस जानलेवा बीमारी का शिकार बना सकता है यह शौक

टैटू हटाने की प्रक्रिया (Tattoo Removal Process)

1. मूल्यांकन

हटाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, टेक्नीशियन स्किन पर बने टैटू के आकार, रंग, गहराई का मूल्यांकन करता है। यह मूल्यांकन उसे टैटू हटाने की योजना बनाने में मदद करता है।

2. हटाने की विधि का चयन

टैटू हटाने के कई तरीके हैं, जिनमें लेजर, सर्जिकल एक्सीशन, डर्माब्रेशन और केमिकल पील जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। सबसे आम तरीका और सेफ लेजर को माना जाता है।

लेजर टैटू से जुड़े जरूरी टिप्स

सुरक्षात्मक चश्मा: तकनीशियन और क्लाइंट को लेजर से अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनना चाहिए।

लेजर का उपयोग: लेजर को टैटू वाली त्वचा पर लगाया जाता है, जो टैटू को टारगेट करता है। टैटू के रंगों के आधार पर लेजर की अलग-अलग वेव लेंथ का इस्तेमाल किया जा सकता है।

उपचार के बाद की देखभाल: प्रक्रिया के बाद, स्किन को जल्दी हील करने के लिए स्टेराइल ड्रेसिंग या मलहम से ढका जाता है। 

कितनी सीटिंग में होता है टैटू रिमूवल प्रोसेस?

टैटू को पूरी तरह से हटाने के लिए आमतौर पर कई हफ्तों के अंतराल पर कई सत्रों की आवश्यकता होती है। 

टैटू हटाने के बाद जरूरी देखभाल (Post-Tattoo Removal Care Tips)

संक्रमण या निशान जैसी समस्याओं को कम करने के लिए देखभाल बहुत जरूरी है। इसमें स्किन को धूप से बचना, उस जगह को साफ रखना और मलहम जैसी चीजें शामिल हैं।

इन स्वच्छता और दिशानिर्देशों का पालन करके, टैटू हटाने को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकता है। साथ ही किसी तरह के संक्रमण से भी बचा जा सकता है। 

(साहिल बाली, टैटू आर्टिस्ट, डेविल्ज़ टैटूज से बातचीत पर आधारित)

ये भी पढ़ें- टैटू बनवाने की है इच्छा, लेकिन मन में हैं कई सवाल, तो जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट