Miss Universe 2024 का क्राउन है बेहद खास, साउथ सी की गोल्डन मोतियों से सजा है यह ताज
इस साल Miss Universe 2024 का खिताब डेनमार्क की Victoria Kjær Theilvig ने अपने नाम किया। इनके सिर पर पिछले साल की विजेता शेन्निस पालासियोस ने इस साल के लिए बनवाया गया मिस यूनिवर्स का बेहद खास क्राउन (Miss Universe 2024 Crown) सजाया। इस क्राउन को हम खास क्यों कह रहे हैं इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2024 (Miss Universe 2024) का खिताब किसे मिलेगा इसका इंतजार खत्म हो चुका है। डेनमार्क की Victoria Kjær Theilvig ने इस साल यह ताज अपने नाम किया है। पिछले साल की मिस यूनिवर्स की विजेता शेन्निस पालासियोस ने 73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (73rd Miss Universe) के अंत में विक्टोरिया को इस साल का खास ताज पहनाया, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही हैं। आपको बता दें कि इस साल का ताज काफी खास है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए इस क्राउन (Miss Universe 2024 Crown) को खास बनवाया गया था, जिसकी खासियत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइए जानें आखिर क्यों है यह ताज इतना खास।
Lumière de l’Infini है क्राउन का नाम
73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए खास बनवाए गए इस ताज का नाम Lumière de l’Infini है यानी अनंत का प्रकाश (Light of Infinity)। इस ताज को महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए पेजेन्ट्स के ऑफिशियल जूलरी पार्टनर ज्वेलमेर के साथ मिलकर बनवाया गया है। इस ताज को फिलिपिन्स में वहां के कारिगरों द्वारा हाथ से बनाया गया है। इस क्राउन की पहली झलक ज्वेलमेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई, जिसे देखकर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर इस ताज को बनाने की प्रक्रिया की भी कुछ झलक शेयर की है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ताज को बनाने में कितना समय लगा होगा।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Rhea Singha जिनके सिर सजा Miss Universe India 2024 का ताज?
साउथ सी पर्ल से सजा है ताज
ज्वेलमेर ने सोशल मीडिया पर इस क्राउन को सूरज की रोशनी और आग को प्रतिबिंबित करने वाला बताया है। ताज पर लगे डायमंड और साउथ सी पर्ल जीवन के स्त्रोत और महासागर की सुंदरता को दर्शाते हैं। इसके आगे लिखा कि यह ताज उस महिला को सजाना के लिए है, जिसकी सच्ची सुंदरता भीतर से झलकती है, यह ताज रोशनी और आशा का प्रतीक हो, आने वाली पीढ़ियों के अनंत सपनों का मार्गदर्शन और प्रेरणा दे।
आपको बता दें कि इस ताज पर लगे पर्ल्स को फिलिपिन्स का नेशनल जेम भी कहा जाता है। सुनहरे रंग के ये मोती इस क्राउन की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगित में पिछले साल की विजेता शेन्निस पालासियोस ने इस ताज पर से पर्दा हटाया और प्रतियोगिता के अंत में Miss Universe 2024 Victoria Kjær Theilvig के सिर पर इसे अपने हाथों से सजाया।