घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 5 इंडोर प्लांट, मिट्टी की भी नहीं पड़ती जरूरत
Indoor Plants पेड़- पौधे ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इन दिनों इंडोर प्लांट्स लगाने का काफी चलन है। अगर आप भी अपने घर में प्लांट लगाना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 30 Sep 2023 07:10 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Indoor Plants: एक खूबसूरत घर की चाहत तो सबको होती है। ऐसे में घर में कोई प्लांट न हो, तो खूबसूरती कम पड़ जाती है। घर में रखें प्लांट सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं। साथ ही घर के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने का भी काम करते हैं। एक घर में होने वाला प्लांटेशन जहां एक तरफ घर के मालिक की क्रिएटिविटी को दर्शाता है, तो वहीं दूसरी तरफ उनका घर के लिए लगाव और समर्पण भी बताता है।
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है और आप घर के अंदर गंदगी भी नहीं रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिना मिट्टी के पौधों को अपने घर में लगाना पड़ेगा। तो फिर आइए जानतें हैं, बिना मिट्टी के पानी में उगने वाले पौधों के बारे में। हरी भरी हरियाली हमेशा मन को लुभाती है और अगर ये हरियाली आपके बेडरूम या लिविंग रूम में हो, तो आप हमेशा फ्रेश फील करते है, साथ ही आप हमेशा एनर्जी से भरे रहते हैं।
कमल
हमारा राष्ट्रीय फूल कमल जो देखने में बेहद खूबसूरत होता है। इन्हें हम अपने घर के अंदर छोटे से पॉन्ड या फिर एक टब में भी बीज की सहायता से पानी में उगा सकते हैं, लेकिन इसका पानी समय-समय पर बदलना पड़ता है।मनी प्लांट
यह एक ऐसा प्लांट है, जिसे आप किसी भी साधारण से बोतल में पानी भरकर लगा सकते हैं। इसे एयर प्यूरीफायर भी कहा जाता है। ये बड़े ही आसानी से बढ़ता है, इसके अलावा ये पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: केरल में घूमने की ये हैं सबसे खूबसूरत जगहें, छुट्टियों में बनाएं विजिट करने का प्लान
एरोहेड प्लांट
इस प्लांट में बहुत सारी पत्तियां होती हैं। इन पत्तियों का आकार तीर की तरह होता है। इसे भी पानी में आसानी से लगाया जा सकता है। इसे आप घर के किसी कोने में किसी पॉट में पानी भरकर लगा सकते हैं।