Move to Jagran APP

जीवनभर की कमाई होते हैं ये 5 तरह के लोग, भूलकर भी कभी न छोड़ें इनका साथ

हमारे आसपास कई तरह के लोग रहते हैं जिनके साथ हमारे अलग-अलग रिश्ते होते हैं। यूं तो हमारे आसपास कई लोग होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही दिल के साफ और सच्चे होते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे कुछ लोग हैं तो भूलकर भी खुद से दूर न करें। आइए जानते हैं कौन हैं वह लोग जो आपकी लाइफ की असली कमाई होते हैं।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 05 Jun 2024 05:28 PM (IST)
Hero Image
भूलकर भी न छोड़ें इन पांच लोगों का साथ (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जो अपना पूरा जीवन समाज में रहते हुए बिताता है। इस दौरान हमारे जीवन में कई तरह के लोग आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो दिल से साफ और हमारा भला चाहने वाले होते हैं। ऐसे लोगों का मिलना मुश्किल ही होता है, लेकिन अगर कभी भी ऐसे 5 तरह के लोग आपको मिलें तो आप उनका साथ कभी न छोड़ें। वे हर कदम पर आपका सहयोग करते हैं और आपको सुकून देते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वे 5 तरह के लोग, जिनका साथ आपको कभी नहीं छोड़ना चाहिए-

यह भी पढ़ें- World Environment Day पर इन तरीकों से दे सकते हैं पर्यावरण संरक्षण में अपना कीमती योगदान

जो पीठ पीछे आपका समर्थन करें

ऐसे लोग आपके प्रति संवेदना रखते हैं, आपको अच्छी तरह से समझते हैं और जानते हैं कि किसी भी परिस्थिति में आप ऐसे नहीं हो सकते जैसा पीठ पीछे लोग चुगली करते समय आपको कहते हैं। ऐसे लोग चुगली करने जैसी आदतों से दूर रहते हैं और हर स्थिति में आपके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बन कर उभरते हैं, क्योंकि मुंह पर समर्थन तो कोई भी कर सकता है, लेकिन पीठ पीछे समर्थन आपका कोई अपना भी करता है।

जो आपकी बातें किसी से शेयर न करें

अपनी बातें आप भरोसा कर के किसी से शेयर करते हैं और अगर वे आपकी बातें दुनिया भर में फैला दें, तो यह बहुत बड़ा विश्वासघात लगता है। इसलिए ऐसे में अगर आपके पास ऐसा कोई है, जो आपकी बातें अपने तक ही सीमित रखता है, तो इसे बहुत बड़ा ग्रीन फ्लैग समझें और ऐसे लोगों को कभी अपने से दूर न जाने दें। क्योंकि विषम परिस्थितियों में आप अपनी हर भावना इनसे शेयर कर पाएंगे और अपने दिल का बोझ हल्का कर के खुश महसूस करेंगे।

जो आपकी उपलब्धियां दिल से सेलिब्रेट करे

हर कोई आपकी जीत और उपलब्धि पर खुश नहीं हो सकता है। अधिकतर लोग दूसरों की उपलब्धियों से जलते हैं, लेकिन अगर कोई आपकी उपलब्धियां आपके साथ दिल से सेलिब्रेट करता है, तो मान लें कि वो आपका सबसे बड़ा प्रशंसक है और ऐसे लोग आपको जल्दी हारने नहीं देते हैं। अगर हार भी गए तो ये आपका सहारा बन कर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।

जिनके साथ एनर्जी से भरपूर फील हो

हर इंसान की अपनी एक वाइब और एक एनर्जी होती है। कुछ लोग के साथ रह कर ये नेगेटिव लगती है और कुछ लोगों के साथ पॉजिटिव। जिनके साथ बैठने मात्र से ही आपको सुकून और अच्छा महसूस हो, ऐसे लोगों को अपने करीब रखें। ये आपकी एनर्जी डबल करते हैं और आपको मोटिवेटेड रखते हैं।

जो आपको हर मुद्दे पर जज न करें

कभी-कभी आपकी कुछ आदतों की वजह से कुछ लोग आपको सही या गलत उसी अनुसार जज करते हैं। लेकिन जो आपके असली शुभचिंतक हैं, वे आपकी भावनाओं को अच्छे से समझते हैं और आपकी एक दो आदतों के अनुसार आपको जज नहीं करते। ऐसे लोगों के सामने आप खुल कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पछताने पर मजबूर कर सकती हैं इन चीजों में हड़बड़ी, सोच-विचार के बाद ही करें फैसला

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram