Move to Jagran APP

पहली प्रेग्नेंसी के दौरान वर्किंग वुमन इन बातों का रखें ध्यान, Work Life Balance करने में नहीं होगी परेशानी

क्या आप एक वर्किंग वुमन (Working Women) हैं और पहली बार मां बनने जा रही हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (First Pregnancy Tips) लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी सेहत के साथ-साथ होने वाले बच्चे की हेल्थ का ख्याल रखते हुए आसानी से Work Life Balance भी कर सकती हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
पहली प्रेग्नेंसी में वर्किंग वुमन रखें इन बातों का ध्यान, Work Life Balance करना हो जाएगा आसान (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रेग्नेंसी एक ऐसा सफर है, जो हर महिला को जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा देता है। इस दौरान शरीर में होने वाले बदलावों के साथ-साथ भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी आम हैं। वर्किंग वुमन के लिए यह सफर और भी खास होता है। काम और मदरहुड के बीच संतुलन बनाए रखना (Work Life Balance) कई बार काफी चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। जी हां, थोड़ी-सी कोशिश और सही प्लान के साथ आप एक हेल्दी और हैप्पी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर सकती हैं। आइए जानें इससे जुड़े कुछ खास टिप्स (Pregnant Working Woman Tips)।

क्यों होता है वर्क-लाइफ बैलेंस करना मुश्किल?

  • शारीरिक बदलाव: प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होने वाले बदलावों जैसे थकान, मतली, और पीठ दर्द के कारण काम पर ध्यान फोकस करना मुश्किल हो सकता है।
  • इमोशनल उतार-चढ़ाव: हार्मोनल बदलावों के कारण इमोशनल उतार-चढ़ाव आम होते हैं। इससे काम पर फोकस कम हो सकता है।
  • डर और चिंता: पहली बार मां बनने की खुशी के साथ-साथ कई तरह के डर और चिंताएं भी होती हैं। यह भी काम में मन लगा पाने में बाधा डाल सकती है।
  • सोशल प्रेशर: समाज में वर्किंग वुमन के प्रति कई तरह के रूढ़िवादी विचार होते हैं। इन दबावों के कारण महिलाएं अक्सर खुद को दोषी महसूस करती हैं।
यह भी पढ़ें- Healthy Pregnancy के लिए मह‍िलाएं इन चीजों पर भी दें ध्‍यान, जच्‍चा-बच्‍चा दोनों रहेंगे तंदरुस्‍त

वर्क-लाइफ बैलेंस कैसे बनाएं?

  • प्रेग्नेंसी के दौरान कौन-से काम करना सेफ है और कौन से नहीं, इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • अपने बॉस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताएं और उनसे अपनी जरूरतों के बारे में बात करें।
  • अगर मुमकिन हो तो, काम का समय कम करने के बारे में अपने बॉस से बात करें।
  • अगर आपका काम घर से किया जा सकता है तो, अपने बॉस से घर से काम करने की परमिशन मांगें।
  • पर्याप्त नींद लें, बैलेंस डाइट लें और रेगुलर एक्सरसाइज करें।
  • योग, ध्यान या अन्य स्ट्रेस कम करने वाली एक्टिविटीज की प्रैक्टिस करें।
  • अपने काम और घर के कामों के लिए एक टाइम शेड्यूल बनाएं और उसे फॉलो करें।
  • खुद को छोटी-छोटी बातों के लिए दोषी न ठहराएं।

प्रेग्नेंसी के दौरान काम करते समय क्या सावधानियां बरतें?

  • भारी चीजों को उठाने से बचें।
  • खड़े होकर लंबे समय तक काम करने से बचें।
  • ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने से बचें।
  • ज्यादा गर्मी या ठंड से बचें।
  • अगर संभव हो तो, ट्रैवल करने से बचें।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान बातों का ध्यान रखें बनाएं अपने थर्ड ट्राइमेस्टर को आरामदायक