Move to Jagran APP

गर्मियों में पौधों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

गर्मियों में पौधे सूखने की समस्या अकसर ही देखने को मिल जाती है। तेज धूप की वजह से अक्सर ही पौधे मुरझाने लगते हैं। ऐसे में अगर आप इस परेशानी से अपने पौधों को बचाकर हरा-भरा रखना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए जानें कैसे गर्मियों में पौधों को सूखने से बचा सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 27 Jun 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
इन तरीकों से गर्मियों में रखें पौधों का ख्याल (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tips to Prevent Plants from Drying: गर्मियों में अगर एक वक्त भी पौधों में पानी देना भूल जाएं, तो पौधे मुरझा जाते हैं। तेज धूप की वजह से उनकी पत्तियां झुलस जाती हैं और सूखने लगती हैं। साथ ही, गर्मी ज्यादा होने के कारण उनकी मिट्टी का पानी भी जल्दी सूख जाता है। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में पौधों को हरा रखने के लिए उनकी खास देखभाल की जाए। आइए जानें गर्मियों में पौधों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए कुछ खास टिप्स।

पौधों को सुबह के समय पानी दें

सूर्य की किरणों के तेज होने से पहले अपने पौधों को पानी दें। तेज धूप या दोपहर के समय पौधों में पानी देने से बचें। इससे पौधों के सूखने का डर रहता है।

पौधों को तेज धूप से बचाएं

गर्मियों में तेज धूप में रखे गमलों को छाया में रखें, नहीं तो आपके पौधे सूख जाएंगे। इसके अलावा, आप इन्हें छाया देने के लिए इनके ऊपर प्लास्टिक या कपड़े से छाया कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मच्छरों को आपके घर से कोसों दूर रखेंगे ये Mosquito Repellent Plants, आज ही बनाएं अपने बगीचे का हिस्सा

गार्डन में अत्यधिक पानी देने से बचें

गर्मियों के दिनों में, गमलों में लगे पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। इसका कारण है सूर्य की तेज रोशनी में पानी वाले पौधे पर वाष्पोत्सर्जन होने का डर रहता है, जिससे पत्तियां मुरझा जाती हैं।

निराई जरूर करें

रोज अपने बगीचे की निराई जरूर करें, जिससे मिट्टी, संपूर्ण पानी और जरूरी आवश्यक तत्वों को अवशोषित कर सके।

गार्डन में पानी का जमाव न होने दें

बगीचे में पानी के जमाव को खत्म करें। इससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के मच्छरों के पनपने का डर खत्म हो जाता है।

मृत शाखाओं को काटें

पौधों से उनकी सूखी और मृत शाखाओं को काटकर बाहर निकालना पौधों को फिर से जीवन देने जैसा होगा। इससे पौधों का विकास होगा ।

गर्मियों में पौधों में खाद न डालें

गर्मियों में खाद डालने से पौधे का विकास रुक सकता है और ये मुरझा भी सकते हैं। इसलिए मौसम के ठंडा होने पर ही पौधों में खाद डालें।

इनका चीजों का इस्तेमाल करें

पधों को सूर्य की यूवी किरणों से बचाने के लिए इनके आस-पास घांस को गीली रखें। इसके अलावा, आप सूखे हुए नारियल के छिलकों, सूखी पत्तियां और पुआल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मिट्टी का तापमान नियंत्रण में रहता है और पौधे सूखते नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: घर की बालकनी और बगीचे को फूलों से सजाना है, तो लगा लें ये पौधे, हर मौसम में रहते हैं खिले-खिले

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram