लिविंग रूम के साथ सोफा पिलो को मैच करने के लिए रखें कुछ खास बातों का ख्याल, सभी करेंगे तारीफ
सोफे का लुक आपके पूरे लिविंग रूम के लुक को बना या बिगाड़ सकता है। इसलिए सोफे के तकिए का रंग कैसा होना चाहिए कैसे उन्हें सजाना चाहिए ये सारी बातें बहुत मायने रखती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने सोफा को एक खास लुक दे सकते हैं जिससे आपका लिविंग रूम भी बेहद खास लगेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Living Room Decoration Tips: आराम से बैक सपोर्ट के साथ टेक लगाकर बैठना हो या फिर मस्ती टाइम में गोद में रखकर हाथों से टेक लेना हो सोफा पिलो, हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। सोफा पिलो की अच्छी क्वालिटी, कलर, साइज या फिर उनके रखने का सही तरीका सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी अच्छा लगता है। ऐसे में यदि लिविंग रूम के सोफे पर पड़े पिलो अगर लिविंग रूम की सजावट से मैच करते हैं, तो ये आपके लिविंग रूम की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे मैच और सेट करने के कुछ टिप्स के बारे में।
- लिविंग रूम के मैचिंग सजावट के साथ अपने सोफे को आकर्षक लुक देने के लिए सबसे पहले अपने लिविंग रूम के कलर के अनुसार पिलो के कलर का चयन करें। जैसे यदि आपके लिविंग रूम में सोफे के पीछे का कलर सिल्वर ग्रे है, तो आप सोफे पर डार्क चटकीले कलर के पिलो रखें। ये बेहद खूबसूरत दिखेंगे।
- अपने लिविंग रूम के सोफे के लुक को बढ़ाने के लिए सोफे पर पड़े बड़े पिलो को इसके कोनों पर रखें और फिर छोटे साइज के पिलो को बीच में रखें। इससे सोफे को एक बैलेंस लुक मिलता है।
यह भी पढ़ें: बच्चों के कमरे को देना है न्यू लुक, तो अपनाएं कुछ खास Room Decoration Tips
- लिविंग रूम के कलर से मैच करते कुछ पिलो अगर अलग-अलग प्रकार के हों तो ये एक डिफरेंट लुक देता है। इसके लिए आप फर वाले पिलो, सजावटी लटकन वाले पिलो और खुद हाथ से तैयार किए हुए पिलो को रख सकते हैं।
- आपके लिविंग रूम और सोफे का कलर यदि एक ही है, तो आप एक ही क्वालिटी के कपड़े से बने अनेक रंगों वाले कुशन को अपने सोफे पर रखें। यदि इनका कलर क्रीम है तो सोफे पर ये कुशन बहुत ही प्यारे लगेंगे।
- सोफे पर पड़े पिलो के आकार भी सोफे और लिविंग रूम में आकर्षण जोड़ने का काम करते हैं। इसके लिए आप गोल, चौकोर, ओवल शेप वाले पिलो को अलग अलग रंगों में सजा सकते हैं।
- अपने सोफे के दोनों तरफ एक समान रूप से अलग-अलग रंगों के पिलो को रखें। इससे ईवननेस और बैलेंस बना रहता है।
- सोफे के एक छोटे से हिस्से में ‘थ्रो’ जिसे जब छोटा कंबल बोल सकते हैं, रखें जो आजकल काफी लोग सोफे के लुक को बढ़ाने में इस्तेमाल करते हैं।
- यदि आपको ज्यादा डार्क या ब्राइट कलर पसंद नहीं हैं तो आप अपने लिविंग रूम में मौजूद ब्राइट गलीचे, एक्सेंट चेयर या फिर किसी भी सजावटी चीज से मिक्स एंड मैच करते हुए कुछ पिलो रख सकते हैं।