घिसने और रगड़ने के बावजूद भी नहीं छूट रहा है सफेद जुराबों का मैल, तो इन तरीकों से करें चुटकियों में साफ
सफेद जुराबों का इस्तेमाल बच्चों से लेकर बड़े तक कई लोग करते हैं लेकिन इनका मैल छुड़ाने में अच्छे-अच्छों की हालत खस्ता हो जाती है। अगर आप भी गंदी हो चुकी सफेद जुराबों को एक बार फिर से नए जैसा बनना चाहते हैं तो यहां हम इसे साफ करने के कुछ गजब तरीके (White Socks Cleaning Hacks) बताने जा रहे हैं जिसमें आपको ब्लीच का यूज भी नहीं करना पड़ेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cleaning Hacks: सफेद मोजे कई लोग पहनते हैं, लेकिन मुश्किल इन्हें धोने वाले की आ जाती है। दरअसल, वॉशिंग मशीन में ये जुराबें ढंग से साफ नहीं हो पाती हैं और हाथ से धोने पर भी कई बार इसका मैल टस से मस नहीं होता है। अगर आप भी इन व्हाइट सॉक्स पर जमा जिद्दी दाग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यहां बताए कुछ असरदार टिप्स अपना सकते हैं।
सफेद जुराबें अक्सर कुछ इस कदर मैली हो जाती हैं, कि इन्हें कुछ समय बाद फेंकना ही पड़ता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अब यह करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज हम आपको इन्हें क्लीन करने के ऐसे तरीके बताएंगे कि ये गंदी जुराबें एकदम नई हो जाएंगी। आइए जानें।
सफेद सिरका
मैली जुराबों को साफ करने के लिए आपको सफेद सिरका ( White Vinegar) लेना है और इसके तकरीबन 4 कप एक बाल्टी में डालें और उसमें गंदी जुराबें डालकर रातभर भीगने के लिए छोड़ दें। सुबह जब इन्हें रगड़ेंगे, तो आप पाएंगे कि ये जुराबें दोबारा से चमक उठी हैं।यह भी पढ़ें- घर की साफ-सफाई के लिए 'बेकिंग सोडा' का ऐसे करें इस्तेमाल, कम पैसों में बन जाएंगे कई जरूरी काम
डिटर्जेंट पाउडर
मैल छुड़ाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, लेकिन कम ही लोग हैं, जो इसका सही तरीका जानते हैं। बता दें, आपको सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी लेना है और फिर इसमें डिटर्जेंट पाउडर और एक-दो नींबू निचोड़ देने हैं। इसके बाद इसे एक पॉलिथीन में डालकर रातभर के लिए छोड़ देना है। सुबह उठकर थोड़ा-सा रगड़ेंगे, तो मैल गायब हो जाएगा।