Bottle Cap को बेकार समझकर फेंकने के बजाय, इन तरीकों से बनाएं खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम्स
Decoration Tips किचन में बॉटसों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पुराने जमाने में दादी-नानी तो कई जरूरी सामान रखने के लिए भी कई तरह के बॉटलों और डिब्बों का यूज करती थीं। आज के समय में अक्सर हम इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बॉटलों के इन कैप से आप डेकोरेटिव आइटम्स बना सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:40 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Decoration Tips: ज्यादातर घरों में प्लास्टिक या कांच की बॉटल मिल ही जाएगी। लोग कोल्ड ड्रिंक्स, पानी, कैचअप आदि को इस्तेमाल करने के बाद अक्सर इन बॉटलों को कबाड़ में फेंक देते हैं, लेकिन आप इन्हें कबाड़ में देने के बजाय घर में इनका उपयोग कर सकते हैं। इन बॉटलों के ढक्कन का बहुत यूनिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल इन बॉटल के ढक्कनों से आप घर को सजाने के लिए कई आकर्षक चीजें बना सकेत हैं। इन DIY तरीकों से आप घर को एक शानदार लुक दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि बॉटल के ढक्कन से आप क्या-क्या बना सकते हैं।
वॉल हैंगिग
आप बॉटल के ढक्कनों के इस्तेमाल से खूबसूरत सा वॉल हैंगिंग बना सकते है। ढक्कनों पेंट करके इन्हें एक क्रम में जोड़कर अपने पसंद के अनुसार शेप दें और धागों के मदद से ज्वाइन करें और एक खूबसूरत डायमंड शेप या कोई भी शेप का वॉस हैंगिंग बनाएं।
वॉल मिरर
बॉटल के ढक्कनों के इस्तेमाल से एक ट्रैंडी का मिरर भी बना सकते हैं। इसके लिए आपके एक गोल मिरर खरीदना होगा। इसके बाद आप बॉटल के ढक्कन को अपने पसंद के अनुसार पेंट कर लें और मिरर के साइड्स में चिपकाते जाएं।यह भी पढ़ें: Eco Friendly Home: आपका घर हो जाएगा इको-फ्रेंडली, बस करें ये एक काम
कैंडल
दीपावली पर खूबसूरत कलरफुल कैंडल्स से घर सजाने के लिए इस ढक्कनों में मोम को पिघलाकर जमा लें और दीपावली के दिन इन्हें घर में सजाकर घर रौशन करें।पेन होल्डर
अगर आपके घर बहुत सारे ढक्कन हैं, तो आप इनके इस्तेमाल से एक कलरफुल पेन होल्डर भी बना सकते हैं। आप एक कार्डबोर्ड पेपर के होल्डर के उपर इन्हें चिपका कर एक शानदार डिजाइन दे सकते हैं।यह भी पढ़ें: Teej Decoration Ideas: तीज पर घर को दें शानदार लुक, गेस्ट भी सेल्फी लेने से नहीं हटेंगे पीछे