बिजली के बिल ने डबल कर दिया है घर का खर्चा, तो इन तरीकों से करें इसे आधा
जिस तरह खाना-पीना हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है उसी तरह बिजली भी अब हमारे जीवन का एक अहम अंग बन चुकी है। इसके बिना कुछ भी कर पाना लगभग मुश्किल है। हालांकि बिजली के ज्यादा इस्तेमाल से कई बार लंबा-चौड़ा बिल आ जाता है जो अक्सर हमारा बजट बिगाड़ देता है। ऐसे में आप इन तरीकों से अपने बिजली के बिल को आधा कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 09:02 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी के बिना अब अपनी लाइफ के बारे में सोचना लगभग नामुमकिन है। हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली के संभव ही नहीं है। हमारे आस-पास छोटी फैक्ट्री से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों, घर, दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, हर जगह बिजली का उपयोग किया जाता है।
हालांकि, कई बार महीने के आखिर में ज्यादा बिजली का बिल आना परेशानी का कारण बन जाता है। आप सोचते होंगे कि हम तो बिजली का उपयोग कम से कम कर रहे हैं,लेकिन फिर भी बिजली का बिल ज्यादा क्यों आ रहा हैं। ऐसे में आपको बिजली की बचत करने का सही तरीका आना चाहिए। चलिए जानते है कैसे 5 बदलावों को अपना कर आप बिजली का बिल आधा कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें- बागवानी के हैं शौकीन, तो इन तरीकों से अपनी बालकनी में उगाएं सब्जियां
घर या ऑफिस बनाते वक्त रखें ये ख्याल
अपने आर्किटेक्ट से बोल कर सबसे ज्यादा ये ख्याल रखें की घर या ऑफिस के हर कोने में या कम से कम हर रूम में दिन के समय लाइट जलाने के जरूरत न पड़े। हर कोने में रोशनी हो। एक छोटा सा परिवर्तन आपके घर के रखरखाव को मैनेज करने के बजट को बहुत कम कर देता है।
सोलर पैनल का करें इस्तेमाल
शुरू में ही कोशिश करें की घर में रात की रोशनी के लिए ऑफग्रिड सोलर पैनल्स की व्यवस्था करें। इससे आपके घर की बिजली का बिल लगभग खत्म हो सकता है। ऑफिस के उपयोग के लिए ऑनग्रिड सोलर की स्थापना कराइए, जिससे दिनभर ऑफिस के समय पर बिजली की व्यवस्था बनी रहे।LED बल्ब का करें इस्तेमाल
घर के सभी बल्बों को एलईडी बल्ब से बदल दें। इससे आपके बिजली के बिल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।