Move to Jagran APP

एक महीने में उग जाती हैं ये सब्जियां, नहीं लगती ज्यादा मेहनत और किचन गार्डन भी लगता है खूबसूरत

कुछ सब्जियों (Vegetables For Kitchen Garden) को आसानी से कम समय में उगाई जा सकने वाली सब्जियां पोषण से भरपूर होती हैं जिनमें विटामिन मिनरल और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं। इनकी ऊपज के लिए मिट्टी पर्याप्त धूप और नियमित सिंचाई जरूरी है। इन सब्जियों को किचन गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है। आइए जानें कौन-कौन सी हैं वो सब्जियां।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:36 AM (IST)
Hero Image
किचन गार्डन में लगाएं ये सब्जियां (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Vegetables For Kitchen Garden: कुछ लोगों को गार्डेनिंग का शौक होता है तो कुछ को हाइड्रोपोनिक फार्मिंग का शौक होता है, जिसमें वे अपने घर पर ही कुछ सब्जियों को उगाते हैं। यदि आप भी अपने घर में खुद से सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में जिन्हें आप बिना ज्यादा मेहनत किए एक महीने में उगा सकते हैं।

आसानी से उगाई जाने वाली सब्जियां

मेथी, पालक, ककड़ी, मूली और धनिया जैसी कुछ सब्जियां बहुत ही कम समय में आसानी से घर पर उगाई जा सकती हैं, जो पोषण से भरपूर भी होती हैं। इनमें विटामिन, खनिज और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। हां, इनकी ऊपज के लिए अच्छे मिट्टी का चयन, पर्याप्त धूप और नियमित सिंचाई जरूरी है। समय-समय पर ऑर्गेनिक खाद डालने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं। इनका रख-रखाव आसान है और ये कम समय में ताजा और पौष्टिक भोजन प्रदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस Diwali घर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाएं मां लक्ष्मी का पसंदीदा पौधा, सालभर बना रहेगा हरा-भरा

एक महीने में उगाई जा सकने वाली सब्जियां

  • मूली- ठंडी के मौसम में उगाई जाने वाली मूली बड़ी ही तेजी से बढ़ती है और लगभग 25-30 दिनों में तैयार हो जाती है। यह विटामिन-सी और फाइबर से भरपूर होती है, जो इम्यून पॉवर को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करती है।

  • पालक- फोलेट, मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर पालक एक पत्तेदार सब्जी है, जिसे सिर्फ 30 दिनों में उगाया जा सकता है। ये आयरन, विटामिन-ए और सी का अच्छा स्रोत है।
  • मेथी- मेथी के पत्ते 25-30 दिनों में उग जाते हैं। यह फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, जो डायबिटीज में काफी फायदेमंद होती है। इनकी पत्तियों को काटने पर इनमें फिर से नई पत्तियां आ जाती हैं।
  • हरी प्याज- हरी प्याज की खेती सितम्बर से नवम्बर तक के बीच होती है, ये एक महीने के भीतर बढ़ जाती है और सलाद या सब्जियों में इसका उपयोग किया जाता है। इसकी अच्छी ऊपज के लिए हल्की बलुई या दोमट मिट्टी की जरूरत होती है। इसमें विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
  • लाल शलजम- लाल शलजम जल्दी उगने वाली सब्जी है जो 30 से 35 दिनों में तैयार हो जाती है। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसके बीजों की बुआई के लिए नम मिट्टी की जरूरत होती है।
  • सरसों के पत्ते- सरसों के पौधे के बीजों को अंकुरित होने में 8–10 दिन का समय लगता है और तीन से चार हफ्ते बाद इन्हें छोटे साग के रूप में काटा जा सकता है। इसके पत्ते विटामिन-ए, सी, और के से भरपूर होते हैं।
  • सलाद पत्ता- शुरुआत में सलाद पत्तों की कटाई तीन से चार हफ्ते में की जाती है, जिससे इनमें तेजी से विकास होता है।
इन सब्जियों को उगाना आसान है और ये स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती हैं।

यह भी पढ़ें: आपके बगीचे की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये खास फूल वाले पौधे, पक्षियों का भी लगा रहेगा आना-जाना