Wooden furniture से दे सकते हैं घर को एकदम नया लुक और फ्रेश लुक, डेकोरेशन के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान
नो डाउट वुडन के फर्नीचर्स घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन सिर्फ महंगे फर्नीचर ही खरीद लेना काफी नहीं डेकोरेशन में कुछ और भी चीजों पर फोकस करना होता है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी की मदद से बिना ज्यादा पैसे खर्च किए और कम मेहनत के साथ दे सकते हैं घर को एकदम नया लुक।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लकड़ी की कुर्सी हो या फिर सोफा सेट इनसे घर की खूबसूरती को बिना ज्यादा एफर्ट के बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इन्हें ऐसे ही घर में कहीं भी सेट कर देने से बात नहीं बनने वाली। फर्नीचर घर की सुंदरता निखारें न कि घर का स्पेस कवर कर लें, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
इंटीरियर डेकोरेशन में इन्हीं चीजों पर खासतौर से फोकस किया जाता है। अगर आप भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपने आशियाने को सजाना चाहते हैं, तो वुडन फर्नीचर में इन्वेस्टमेंट अच्छा डिसीजन हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ क्रिएटिव तरीके, जिनसे लकड़ी की कुर्सी और सोफा सेट को कर सकते हैं स्टाइल।
1. कुशन और थ्रो का इस्तेमाल
लकड़ी की कुर्सी और सोफा सेट को सजाने का सबसे आसान तरीका है, अच्छे कुशन और थ्रो का इस्तेमाल। रंग-बिरंगे और अलग-अलग पैटर्न वाले कुशन्स आपके फर्नीचर में जान डाल सकते हैं। दीवार और पर्दों के रंग से मैच करते हुए कुशन्स चुनें और इनसे फर्नीचर को सजाएं।2. वॉल आर्ट का उपयोग
फर्नीचर के पीछे की दीवार पर वॉल आर्ट या पेंटिंग्स लगाएं। जो आपके कमरे को अट्रैक्टिव लुक देगा। कोट्स, सीनरी या फिर कुछ भी अपनी पसंद का आर्टवर्क चुन सकते हैं।
3. प्लांट्स का यूज
हरे-भरे पौधे किसी भी जगह को ताजगी और सुंदरता से भर देते हैं। लकड़ी के फर्नीचर के आसपास छोटे-छोटे पौधों के पॉट्स रखें। आप टेबल पर या फर्नीचर के पास फ्लोर प्लांट्स भी रख सकते हैं। इससे घर को नेचुरल और फ्रेश लुक मिलेगा।4. सही लाइटिंग का चुनाव
घर में सही लाइटिंग भी घर के लुक को बदलने और खूबसूरती एड करने का काम करती है, लेकिन इसके लिए महंगे झूमर या फैंसी लाइट्स पर पैसे खर्च करने की नहीं जरूरत, बल्कि अपने लकड़ी के फर्नीचर के पास सही लाइटिंग सेट करें। टेबल लैंप, फ्लोर लैंप या फिर फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करें। जो फर्नीचर को हाइलाइट करें।ये भी पढ़ेंः- अलग-अलग तरह की लाइट्स को घर में ऐसे सेट करके बढ़ा सकते हैं उसकी खूबसूरती