रकुलप्रीत-जैकी करने जा रहे हैं ईको-फ्रेंडली शादी, आप भी इन तरीकों से कर सकते हैं सस्टेनेबल वेडिंग की प्लानिंग
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी 21 फरवरी की शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया है जो कई मायनों में खास होने वाला है। उन्होंने ईको-फ्रेंडली शादी का प्लान किया है। मेहमानों को ई-इन्विटेशन भेजा गया है। अगर आप भी है पर्यावरण को लेकर जागरूक तो ऐसे करें अपनी शादी की प्लानिंग।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इसी महीने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लने को तैयार हैं। लॉकडाउन के दौरान रकुल और जैकी भगनानी की मुलाकात हुई थी। कुछ महीनों की डेटिंग के बाद अक्टूबर 2021 में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था और अब ये कपल अपनी रिलेशनशिप को अगल पायदान पर ले जाने की प्लानिंग कर रहा है मतलब शादी। सूत्रों की मानें तो यह कपल इंटीमेंट वेडिंग करेगा, जिसमें परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे।
रकुल-जैकी करेंगे ईको-फ्रेंडली वेडिंग
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। 19 फरवरी से शादी के फंक्शन्स शुरू हो जाएंगे। रकुल और जैकी ने हाई-फाई वेडिंग की जगह इको-फ्रेंडली वेडिंग का ऑप्शन चुना है। इस पहल की शुरुआत उन्होंने अपने करीबियों को डिजिकल कार्ड भेजकर की है। शादी में पटाखे भी नहीं जलाए जाएंगे। इसके अलावा, वे अपनी शादी के बाद पेड़ भी लगाने वाले हैं।
फुटप्रिंट के हिसाब से पेड़ लगाने की भी है प्लानिंग
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के वेडिंग में एक और जो खास चीज़ देखने को मिलेगी, वो है फुटप्रिंट के हिसाब से पेड़ लगाना। मतलब वो शादी में जितने कदम चलेंगे, उतने पेड़ लगाएंगे। एक्सपर्ट्स फुटप्रिंट मापेंगे। शादी के तुरंत बाद या एक दिन बाद इसकी प्लानिंग है। यह वाकई एक अनोखा कदम है उन लोगों तक ये मैसेज पहुंचाने को, जो अपनी शादी में करोड़ों का खर्चा करते हैं, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।आप भी ऐसे कर सकते हैं सस्टेनेबल वेडिंग की प्लानिंग
इन्विटेशन
शादी के लिए लोग तरह-तरह के कार्ड छपवाते हैं, जिसे बड़े से तमाम तरह के तामझाम के साथ करीबी दोस्तों-रिश्तेदारों को बांटते हैं। जिसका बहुत सारा हिस्सा कचरे में जाता है। जो पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं होता, तो आप अपनी शादी में ई-इन्विटेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके लिए पुराने पारंपरिक तरीके को अपना सकते हैं। जिसमें बीज पत्र में हल्दी और कुमकुम के साथ विवाह से जुड़ी सूचनाएं लिखी होती थीं। इस्तेमाल के बाद यह कार्ड जमीन या गमले में डाला जा सकता है और इससे नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं।