खेलने के लिए नहीं, बल्कि पढ़ाने के लिए बनाया गया था Rubik’s Cube, 50 साल बाद भी कम नहीं हुआ है जादू
रुबिक्स क्यूब एक ऐसा खिलौना है जिसे दुनियाभर में लगभग हर किसी ने कभी न कभी जरूर खेला होगा। इसे सॉल्व करना आसान नहीं होता लेकिन फिर भी लगातार कोशिश जारी रखते हैं। इसके आविष्कार को 50 साल हो चुके हैं और आज भी जादू बरकरार है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि Rubik’s Cube का आविष्कार खेलने के लिए नहीं बल्कि पढ़ाने के लिए किया गया था।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rubik's Cube: रुबिक्स क्यूब का नाम आपने जरूर सुना होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक, ऐसा कोई नहीं, जिसे इसे खेलना न चाहे। इसे हल करना कोई मामूली काम नहीं है, इसलिए कई लोग इस जद्दोजहद में लगे रहते हैं कि इसे कैसे सॉल्व किया जाए। अब तो इसे हल करने के लिए आपको ऑनलाइन कई एप्स भी मिल जाएंगी, जो रुबिक्स क्यूब (Rubik's Cube) को हल करने के तरीके बताते हैं। आपको बता दें कि इस मामूली-से दिखने वाले क्यूब का क्रेज आज शुरू नहीं हुआ है, बल्कि इसके आविष्कार से ही यह पॉपुलर रहा है।
इतने सालों में बच्चों के खिलौनों और खेलने के तरीकों में काफी बदलाव हुए हैं, लेकिन इन बदलावों के बीच भी रुबिक्स क्यूब का जादू बरकरार है। पिछले महीने 30 जून को रुबिक्स क्यूब (Rubik's Cube) को 50 साल हो गए। तो रुबिक्स क्यूब की इस गोल्डन जूबली पर आइए जानते हैं इसके आविष्कार से जुड़ी कुछ रोचक बातें और कैसे अभी तक बच्चों से लेकर वयस्कों तक, सभी इसके फैन हैं।
(Picture Courtesy: Freepik)
रुबिक्स क्यूब का आविष्कार कब और किसने किया?
हंगरी के एर्नो रुबिक ने 30 जून 1974 में रुबिक्स क्यूब का आविष्कार किया था। आपको बता दें कि एर्नो रुबिक वास्तुकला यानी आर्किटेक्चर के प्रोफेसर थे और इसे उन्होंने किसी खिलौने की तरह नहीं बनाया था। वो अपने बच्चों को 3-डी आकारों के बारे में पढ़ाना चाहते थे, लेकिन बोर्ड पर इसे समझाने में काफी दिक्कत होती थी। इस परेशानी को हल करने का ख्याल उन्हें प्लूटोनिक सॉलिड से बारे में पढ़ाते हुए आया। उन्होंने बच्चों को 3-डी आकारों के बारे में पढ़ाने के लिए एक क्यूब बनाने का विचार किया, जिसमें 8 छोटे क्यूब्स को मिलाकर एक बड़ा क्यूब बने और उन छोटे क्यूब्स की जगहें आपस में बदली जा सके। लेकिन वे सभी क्यूब्स आपस में जुड़े रहें।यह भी पढ़ें: पहले सिर्फ पुरुष ही कर सकते थे केरल का मशहूर Kathakali नृत्य, जानें कैसे हुई महिलाओं की इसमें एंट्री