सर्दियों में खिलने वाले इन फूलों से महक उठेगा आपका घर, गार्डन दिखने में भी लगेगा बेहद खूबसूरत
फूलों की खूबसूरती से हमारा घर और उसकी सजावट बेहद खास बन जाती है। इनकी रंग-बिरंगी पंखुड़ियां और खास महक घर को फ्रेशनेस और फ्रेगरेंस से भर देती हैं। सर्दियों में भी कई तरह के फूल (Winter Flowers) खिलते हैं जो इस मौसम में भी आपके बागीचे को रंग-बिरंगा बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानें इन फूलों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Flowers: सर्दियों में भी फूलों का खिलना घर और बगीचे में रंग और ताजगी लाता है। इन ठंडे महीनों में खिलने वाले फूल न केवल खूबसूरत होते हैं, बल्कि सर्दियों के मौसम को भी खास बना देते हैं। इनकी रंग-बिरंगी पंखुड़ियां और महक घर के वातावरण को ताजगी से भर देती हैं। चाहे वह घर के अंदर हो या बाहरी बगीचे में, फूलों से सजाया हर कोना मन को स्ट्रेस फ्री करके आंखों को सुकून देता है।
फूलों को देखकर पॉजिटिव वाइब्स आती हैं, जिनसे पूरा दिन अच्छा सुकून भरा बीतता है। यहां सर्दियों में खिलने वाले कुछ बेहद खूबसूरत फूलों की जानकारी दी गई है।आइए जानते हैं इनके बारे में।
सर्दियों में लगाएं ये फूल
क्रिसमस कैक्टस- क्रिसमस कैक्टस गुलाबी, सफेद और लाल रंगों में खिलता है और सर्दियों के दौरान क्रिसमस के आस-पास खिलता है। इसकी रंग-बिरंगी पंखुड़ियां सर्दी में भी गर्माहट और सुकून का एहसास कराती हैं।स्नो ड्रॉप- सफेद रंग के ये फूल सर्दियों के शुरुआती महीनों में खिलते हैं और अपनी सादगी से सबका दिल छू लेते हैं। ये देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं।यह भी पढ़ें: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये
हेलीबोरस- हेलीबोरस गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग में सर्दियों के दौरान खिलता है। इसके पत्तों की खूबसूरती भी देखते बनती है, जो सर्दियों में भी ताजगी का एहसास कराती है और गार्डन का लुक बढ़ाते हैं।विंटर जैस्मिन- हल्के पीले रंग के विंटर जैस्मिन के फूल सर्दियों में खिलते हैं। ये अपनी महक और खूबसूरती से ठंड में भी गर्माहट का एहसास जगाते हैं और घर को एक खूबसूरत लुक देते हैं।
पैंसी- पैंसी के फूल नीले, पीले, लाल और सफेद रंगों में पाए जाते हैं। अपने अट्रैक्टिव लुक से ये फूल फॉग और ओस से भरे सर्दियों में भी गार्डन को खूबसूरत बनाते हैं।एजेलिया- सर्दियों में खिलने वाला एजेलिया के फूल बैंगनी कलर के होते हैं, जो छाया और धूप में खिलते हैं और अपनी खूबसूरती से घर को खूबसूरत लुक देते हैंबोगेनविलिया- बोगेनविलिया का फूल सर्दियों में गुलाबी, सफेद और लाल रंगों में खिलता है और अपने जीवंत रंगों से घर के बाहर के वातावरण को अट्रैक्टिव बनाता है।
कैलेंडुला- हल्का पीला और नारंगी रंग में खिलने वाला कैलेंडुला फूल सर्दियों में खिलता है, इसे पॉट मैरीगोल्ड भी कहा जाता है, जो आपके गार्डन को कलरफुल लुक देता है और फ्रेशनेस का एहसास देता है।क्रोकस- क्रोकस के फूल सफेद, बैंगनी और पीले रंग में सर्दियों के अंत में खिलते हैं और इसकी खूबसूरती गार्डन में फ्रेशनेस का एहसास जगाते हैं।यह भी पढ़ें: आपके बगीचे की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये खास फूल वाले पौधे, पक्षियों का भी लगा रहेगा आना-जाना