Women’s Day 2024: सड़कों-गलियों में ही नहीं डिजिटल वर्ल्ड में भी जरूरी है सेफ्टी, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
यूं तो महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका ध्यान रख आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। महिला दिवस (Women’s Day 2024) महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात करने का मौका देता है। ऐसे में आज हम जानेंगे डिजिटल वर्ल्ड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी बातें-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में आज का दिन महिला दिवस (Women’s Day 2024) के रूप में मनाया जाता है। हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वीमेंस डे के रूप में मनाया जाता है। महिलाओं को समर्पित यह दिन उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और समाज में बराबरी दिलाने के मकसद से मनाया जाता है। महिलाओं के जुड़े ऐसे कई मुद्दे हैं, जो विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सुरक्षा इन्हीं महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जिसे लेकर इन दिनों कई कदम उठाए जा रहे हैं। डिजिटल सेफ्टी भी एक जरूरी मुद्दा है, जहां महिलाओं को सुरक्षित रहना जरूरी है।
बीते कुछ समय से साइबर अटैक और क्राइम तेजी से बढ़ गए हैं। खासकर एआई के आने के बाद से इसके मामले काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि डिजिटल वर्ल्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए। आज महिला दिवस के मौके पर हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में, जो आपको डिजिटल वर्ल्ड में सुरक्षित रखेंगी।यह भी पढ़ें- प्राचीन नृत्य शैली भरतनाट्यम के बारे में कितना जानते हैं आप?
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
अपने आप ऑनलाइन अकाउंट्स चलाती हैं, तो इसे सुरक्षित बनाने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे ओटीपी, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन आदि का इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन प्राइवेसी सेटिंग्स
इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में सुरक्षित तरीके से इनका इस्तेमाल करने के लिए सोशल मीडिया समेत अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स रखेंऑनलाइन शॉपिंग सावधानी से करें
समय बचाने और बेहतर की तलाश में आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल कर रहा है। खासकर महिलाएं आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग करती रहती हैं। ऐसे में जब भी कुछ ऑनलाइन खरीदें, तो ध्यान रखें कि आप जिस भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रही हैं, वह विश्वसनीय और सुरक्षित हो।