Move to Jagran APP

महज 60 मिनट में करें घर की डीप क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ इन ट्रिक्स के साथ

महीने-दो महीने पर घर की डीप क्लीनिंग करना ठीक है अगर आप बहुत बिजी रहते हैं लेकिन फिलहाल अगर घर पर हैं तो हर वीकेंड महज एक घंटा एक्स्ट्रा देकर उसे साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रख सकते हैं

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 12 Jun 2020 07:05 AM (IST)
Hero Image
महज 60 मिनट में करें घर की डीप क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ इन ट्रिक्स के साथ
घर की सफाई करना अब बस कुछ मिनटों का ही काम है। थोड़ी-सी समझदारी बरती जाए तो सप्ताह में एक घंटे का अतिरिक्त समय देकर भी घर को व्यवस्थित किया जा सकता है। यहां जानिए, सफाई का वीकेंड प्लैन सिर्फ आपके लिए।यहां से करें शुरू

जरूरी टूल्स: क्लींनर, स्पॉन्ज, विनेगर, गर्म पानी, डस्टबिन, वाइपर, अलग-अलग किस्म की झाड़ू, वैक्यूम, बेकिंग सोडा, ग्लव्स, ब्रश, ऑल पर्पस स्प्रे बॉटल्स और एक बाल्टी।

1. किचन

हर वह सामान खाली बाल्टी में रखें, जो किचन से संबंधित नहीं है। (2 मिनट)

काउंटरटॉप पर बिखरे एक्स्ट्रा किचन टूल्स या डिब्बों को ड्रॉअर्स और कैबिनेट्स में रखें। हर चीज नियत जगह पर रखें। (3 मिनट) 

सॉफ्ट क्लीनर से काउंटरटॉप, टाइल्स, अवन, टोस्टर या इंडक्शन कुकर को साफ करें।

स्टोव के डायल्स साफ करें। (5 मिनट)

विनेगर या बेकिंग सोडा मिले गर्म पानी से विंडो और सिंक की सफाई करें। (5 मिनट)

ध्यान दें: विनेगर या बेकिंग सोडा न हो तो नमक मिले गर्म पानी का प्रयोग करें।

2. लिविंग-डाइनिंग

लिविंग एरिया को क्लटर-फ्री करें। हर एक्स्ट्रा सामान खाली बकेट में भरें। (4 मिनट)

अब लंबे ब्रश या ब्रूम से पंखों, दीवारों और सीलिंग लैंप्स की डस्ट साफ करें। (5 मिनट)

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स डस्ट खींचते हैं। इन पर क्लीनर से स्प्रे करें और कपड़े से पोंछ दें। सामान पर स्प्रे करने के बजाय कपड़े पर करें ताकि केमिकल के निशान न रहें। (5 मिनट)

डाइनिंग व सेंटर टेबल, अलमारी, फ्रिज और सोफे की डस्ट हटाने के लिए किसी माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें या फिर फैब्रिक ऐसा हो कि रोएं न छूटें। (5 मिनट)

खिड़कियां खोलें और परदे हटाएं ताकि बाहर की ताजा हवा अंदर आए और केमिकल्स या स्प्रे की गंध निकल सके। (1 मिनट)

ध्यान दें: हर सामान को उसकी तय जगह पर रखने की आदत डालें।

3. बेडरूम

मिरर, गैजेट्स, बेडहेड्स, साइड टेबल, लैंप्स और इलेक्ट्रॉनिक सामानों को गीले साफ कपड़े से पोंछें। (6 मिनट)

ड्रेसिंग टेबल पर बेकार पड़ी शीशियां, ट्यूब्स आदि को गार्बेज बास्केट में डालें। टेबल को व्यवस्थित करें। (4 मिनट)

बेडशीट-कवर, पिलो कवर्स को लॉन्ड्री बैग में डालें, साफ बेडशीट बिछाएं। (5 मिनट)

4. बाथरूम

ब्रश और क्लीनर से टॉयलेट की सफाई करें। टॉयलेट में स्पॉन्ज का प्रयोग न करें। (4 मिनट)

विनेगर मिले पानी से मिरर साफ करें। विंडो की डस्ट साफ करें। (3 मिनट)

एंटी-बैक्टीरियल क्लीनरयुक्त पानी से फर्श धोएं, वाइपर से सुखाएं। (3 मिनट)