Anti Valentine's Week 2019 list: स्लैप डे से शुरु होता है वैलेंटाइन के बाद का हफ्ता
Anti Valentine Week 2019: वेलेन्टाइन वीक के खत्म होते ही शुरू होता है एंटी-वेलेन्टाइन वीक, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 15 Feb 2019 01:30 PM (IST)
Anti Valentine week 2019: जिसकी शुरुआत ठीक वेलेन्टाइन वीक के बाद होती है। जहां 14 फरवरी से पहले प्यार का माहौल होता है वहीं इसके बाद रिजेक्शन, टकरार और ब्रेकअप का सीन। वैसे तो इन्हें सेलिब्रेट करने का कोई मतलब नहीं होता और शायद इसी वजह से इन्हें Anti Valentine week का नाम दिया गया है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में मज़ेदार बातें।
15 फरवरी से होती है Anti Valentine Week की शुरुआत।Anti Valentine Week 2019 लिस्ट
15 फरवरी - स्लैप डे (Slap Day)16 फरवरी - किक डे (Kick Day)
17 फरवरी - परफ्यूम डे (Perfume Day)18 फरवरी - फ्लर्ट डे (Flirt Day)19 फरवरी - कनफेशन डे (Confession Day)
20 फरवरी - मिसिंग डे (Missing Day)21 फरवरी - ब्रेकअप डे (Breakup Day)
खैर इन सबसे अलग Anti Valentine Week को फन और एन्जॉयमेंट के लिए जाना जाता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि स्लैप डे पर आपको थप्पड़ तो ब्रेकअप डे पर बिना वजह आपका ब्रेकअप हो जाएगा। तो बिना किसी मिसअंडरस्टैडिंग के इन दिनों को भी वेलेन्टाइन वीक की ही तरह पार्टनर और दोस्तों के साथ एन्जॉय करें। क्योंकि बहुत ही कम लोग किक, स्लैप, मिसिंग जैसा भी कोई डे होता है इससे वाकिफ होंगे।
हाल के सिचुएशन और रिलेशनशिप की अलग-अलग एंगल्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब इन दिनों को भी उतनी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा जैसे वेलेन्टाइन वीक को किया जाता है।