Move to Jagran APP

Careers Advice: नौकरी छोड़ने से पहले जरूर पूरे कर लें ये काम

Career Advice कहीं दूसरी जगह नौकरी ज्वॉइन करने वाले हैं तो पहली कंपनी में इस्तीफा देने के बाद भी कुछ फॉर्मेलिटी फॉलो करनी होती है। इससे आपकी एक अच्छी इमेज क्रिएट होती है। तो किन बातों का रखना है ध्यान जान लें यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 10 Apr 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Careers Advice: नौकरी छोड़ने से पहले जरूर पूरे कर लें ये काम
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Career Advice: एक बार आप अपने प्रेजेंट वर्कप्लेस से रिजाइन करने का डिसीजन ले चुके हैं, तो एक प्रोफेशनल एक्जिट को एनश्योर करने के लिए आपको कुछ इंपॉर्टेंट कदम उठाने होते हैं। इन कदमों को समझना आपको अपने वर्कप्लेस से लॉस्टिंग प्रोफेशनल बनाए रखने में मदद कर सकता है। कौन सी हैं वो बेस्ट चीज़ें, जानें...

नोटिस पीरियड

जॉब छोड़ते समय अपने लास्ट डे से पहले कम से कम दो हफ्ते का नोटिस जरूर दें। आपका एम्लॉयर एक कॉन्टीन्यूटी प्लान बनाने और जॉब पर लास्ट ड्यूरेशन के दौरान आपके रिप्लेसमेंट की ट्रेनिंग देने के आपके इनिशिएटिव को अप्रीशिएट करेगा। कंपनी के नोटिस पीरियड, नॉन- कॉम्पीट क्लॉज, कंपनी प्रॉपर्टी, मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर आपकी जानकारी का स्ट्रॉन्ग होना बहुत इंपॉर्टेंट है। इससे आप हर चीज को लेकर पहले से प्लानिंग कर सकते हैं और कंपनी की नजर में बुरे भी नहीं बनते।

थैंक यू बॉस

ऑफिशियल रेजिग्नेशन के बाद अपने बॉस को थैंक्स जरूर बोलें। उन्हें थैंक्स बोलें आपको सपोर्ट करने और अब तक आपको आगे बढ़ने की अपॉर्च्युनिटी देने के लिए। एक्स की लिस्ट में आने वाले अपने वर्कप्लेस को लेकर ईमानदार रहें और उन्हें एक या दो एग्जाम्पल्स ऐसे जरूर दें कि आपने उनके साथ काम करके कुछ ऐसे एंजॉय किया।

रिकमेंडेशन के लिए पूछें

अपने बॉस से पूछें कि क्या वे आपकी फ्यूचर जॉब के लिए रिकमेंडेशन लैटर लिखना चाहेंगे? इस काम को अपने इनीशियल रेजिग्नेशन मीटिंग में ही कर लें जिससे आपके बॉस को आपके काम करने के लास्ट डे तक लैटर को लिखने के लिए समय मिल सके लेकिन अगर वो इसके लिए तैयार नहीं हैं, तो आप उनकी इच्छा मानकर एक्सेप्ट कर लें।

सवाल-जवाब के लिए रहें तैयार

आपके बॉस के पास आपको लेकर कुछ सवाल हो सकते हैं, जैसे- आपके पोजीशन छोड़ने को लेकर। ऐसे में ईमानदार रहें पर पूरे सम्मान के साथ। अगर आप इसलिए जॉब छोड़ रहे हैं क्योंकि आप स्टेट या शहर को छोड़कर कहीं बाहर जा रहे हैं, तो इस बात को अपने सुपरवाइजर के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप कंपनी के साथ कुछ इश्यूज को लेकर जॉब छोड़ रहे हैं या आपको वहां से ज्यादा अच्छा ऑफर कहीं मिला है, तो भी पूरी सच्चाई और हिम्मत के साथ इस बात को अपने सुपरवाइजर के साथ शेयर करें।

Pic credit- freepik