Move to Jagran APP

Diwali Rangoli Designs: घर में पड़ी इन चीज़ों से बनाएं मिनटों में बना सकते हैं खूबसूरत रंगोली

Diwali Rangoli Designs खूबसूरत रंगोली तैयार करने के लिए भारी-भरकम डिज़ाइन से कहीं ज्यादा जरूरी होता है सही ट्रिक्स के बारे में जानना। जी हां कुछ सिंपल ट्रिक्स की मदद से आप मिनटों में तैयार कर सकती हैं रंगोली यहां जानें कैसे।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 09:44 AM (IST)
Hero Image
Diwali Rangoli Designs: इन अलग-अलग चीज़ों से बना सकते है दिवाली पर खूबसूरत रंगोली
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali Rangoli Designs: दिवाली के मौके पर बिना रंगोली घर की सजावट अधूरी होती है। तरह-तरह के झालर, लाइट्स, बंदनवार और तोरण से तो लोग घर सजाते ही हैं। लेकिन रंगोली बनाना भी इस मौके पर बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन रंगोली बनाना हर किसी के बस की बात नहीं...आपके दिमाग में भी यही आता होगा, तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसे आइडियाज़ शेयर करने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आप डिसाइड करें कि ये आसान काम है या नहीं। 

फूल वाली डिज़ाइन

View this post on Instagram

A post shared by Fun with Rangoli (@fun_with_rangoli)

दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए अगर आप रंगोली डिज़ाइन की तलाश कर रही हैं, तो इस डिज़ाइन से ले सकती हैं आइडियाज़। देखने में भले ही ये डिजाइन मुश्किल लग रही हो, लेकिन बनाना इतना कठिन नहीं।

View this post on Instagram

A post shared by Shital Mali (@shital_rangolis)

सिंपल रंगोली के लिए आप इस डिज़ाइन को भी चुन सकते है। रंगों और दीयों से सजी ये रंगोली घर के अंदर या बाहर हर एक जगह के लिए है बेस्ट।   

View this post on Instagram

A post shared by Shital Mali (@shital_rangolis)

अगर आपकी ड्राइंग अच्छी है, तो नॉर्मल से हटकर कुछ इस तरह की डिज़ाइन्स आप घर सजाने के लिए चुन सकती हैं।

फूलों के इस्तेमाल से

View this post on Instagram

A post shared by Rangoli by hrudaya (@rangolibyhrudaya)

रंगोली को थोड़ा यूनिक बनाने के लिए आप अलग-अलग चीज़ों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे यहां चंपा के फूलों का इस्तेमाल किया गया है और देखिए कैसे मिनटों में बन गई खूबसूरत रंगोली, तो आप भी इस ट्रिक को यूज कर सकती हैं। 

कॉयल के इस्तेमाल से

View this post on Instagram

A post shared by Neha's Rangoli (@nehasrangoli)

मच्छर भगाने वाले कॉयल की मदद से भी आप तैयार कर सकती हैं दिवाली के लिए खूबसूरत रंगोली। 15 से 20 मिनट के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगी ये रंगोली। 

चूड़ी के इस्तेमाल से

View this post on Instagram

A post shared by Pyari Rangoli (@pyarirangoli)

चूड़ियों के इस्तेमाल से आप बहुत जल्द और बहुत ही खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन बना सकती हैं। कैसे? इसके लिए ऊपर दिए गए डिज़ाइन को करें फॉलो।  

छलनी की मदद से

View this post on Instagram

A post shared by innovative rangoli and art (@innovative_rangoli_and_art)

खूबसूरत और जल्द रंगोली बनाने के लिए आप छलनी की मदद भी ले सकते हैं। दिवाली वाले दिन घंटों बैठकर रंगोली बनाने का नहीं है वक्त, तो बस इस ऑप्शन को चुन लें।

कंघी और चाय छन्नी की हेल्प से

View this post on Instagram

A post shared by Radhika Creation (@radhikarangoli)

ये एक और बेहतरीन आइडिया है मिनटों में रंगोली तैयार करने का। इसके लिए आपको चाहिए मोटे दांतों वाली कंघी और चाय छन्नी। इन दोनों की मदद से आप बहुत ही यूनिक और ब्यूटीफुल रंगोली तैयार कर सकती हैं।

तो इस बार रंगोली बनाने के लिए घंटों मेहनत के बजाय मिनट में पूरे होने जाने वाले इन ऑप्शन्स को करें ट्राय।