Dogs Behaviour: आपकी ये आदतें बना सकती हैं कुत्तों को ज्यादा आक्रामक, ऐसे करें उन्हें हैंडल
Dogs Behaviour बदलते मौसम के साथ मनुष्यों ही नहीं कुत्तों के बिहेवियर में भी कई तरह के बदलाव होते हैं। इस दौरान उनकी छोटी-छोटी बातों को नोट करना चाहिए। उनको मारने व बांधकर रखने के बजाय प्यार से ट्रीट करना चाहिए।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 02:23 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dogs Behaviour: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कुत्तों के आक्रामक होने के वीडियोज़ काफी वायरल हो रहे हैं। कहीं कोई कुत्ता लोगों को काट रहा है तो कहीं उन्हें दौड़ा रहा है। सबसे बड़ी और अजीब बात यह है कि ये सारी घटनाएं पालतू कुत्तों के साथ देखने को मिल रही हैं। लोग शौक-शौक में अलग- अलग नस्लों के कुत्ते तो पाल लेते हैं, लेकिन उन्हें समय दे पाते हैं। ऑफिस जाने वाले लोगों के पास तो इस चीज़ की और ज्यादा कमी होती है। वो अपने कुत्तों को घर में अकेले छोड़कर, बांधकर चले जाते हैं जिस वजह से उनका बिहेवियर और ज्यादा आक्रामक हो जाता है। तो अगर आपने भी घर पर कुत्ता पाला हुआ है तो बहुत जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना। बदलते मौसम के साथ मनुष्यों ही नहीं कुत्तों के बिहेवियर में भी कई तरह के बदलाव होते हैं। इस दौरान उनकी छोटी-छोटी बातों को नोट करना चाहिए। उनको मारने व बांधकर रखने के बजाय प्यार से ट्रीट करना चाहिए। इससे उनके आक्रामक बिहेवियर में धीरे-धीरे बदलाव हो जाएगा।
फीमेल डॉग भी हीट के दौरान काफी चिड़चिड़े हो जाती है। जिसके प्यार से ट्रीट करने व समझाने से उसका स्वभाव बदला जा सकता है।
यह डॉग होते हैं फ्रेंडली
- लेबरा- जर्मन सेफर्ड- पामोलियन
- पग- बीगल