Carpet Cleaning Tips: मैले कार्पेट को घर पर यूं करें साफ, नए जैसी आएगी चमक
Carpet Cleaning Tips कालीन से घर को नया लुक मिलता है लेकिन इसे साफ करना बेहद मुश्किल होता है। अगर आप इसकी साफ-सफाई नियमित रूप से करेंगे तो इसमें धूल मिट्टी नहीं जमेगी। आइए जानते हैं घर पर आप कालीन की कैसे सफाई करें।
By Saloni UpadhyayEdited By: Updated: Sun, 04 Dec 2022 08:29 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Carpet Cleaning Tips: फर्श पर बिछी हुई कालीन घर की खूबसूरती बढ़ाती है लेकिन इसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप नियमित रूप से इसकी सफाई नहीं करते हैं, तो गंदगी हटाना कठिन हो जाता है।
ज्यादातर लोग कालीन ड्राई क्लीनिंग के लिए देते हैं। जो काफी महंगा होता है। चाहें तो आप कम खर्चे में घर पर इसकी सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कार्पेट को साफ करने के आसान टिप्स।
धूल-मिट्टी ऐसे हटाएं
वैक्यूम क्लिनर से आप कालीन की सफाई कर सकते हैं। हर हफ्ते इसकी मदद से कालीन में लगी धूल-मिट्टी को हटा सकते हैं। जिससे कालीन जल्दी धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।सिरके और नींबू से करें सफाई
कालीन में लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आप नींबू या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। कालीन में जहां दाग लगा हो, उस एरिया पर सिरका या नींबू से रगड़ें। इससे दाग दूर हो सकती है।
अमोनिया का घोलकार्पेट पर खाने के दाग को हटाने के लिए आप अमोनिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पानी में अमोनिया का घोल तैयार कर लें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालकर दाग पर छिड़क दें। यह दाग हटाने में कारगर है।टेलकम पाउडर से हटाएं दागकार्पेट में लगे दाग को हटाने के लिए आप टेलकम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय के लिए रहने दें। बाद में पानी से साफ कर सकते हैं।
डिटर्जेंट से करें सफाईकालीन को घर में धोने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप डिटर्जेंट का घोल बना लें और इसे पूरे कालीन में डालें। अब सॉफ्ट ब्रश की मदद से इसे साफ करें। कालीन साफ करने के लिए कभी भी हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें।कालीन को ऐसे सूखाएंधोने के बाद कालीन को निचोड़ने की कोशिश न करें। इसे कहीं खुली जगह पर लटका दें और हल्के हाथों से दबाकर पानी निकाल लें।
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं।Picture Courtesy: Freepik