Career Advice Tips: कम समय में करियर को देना चाहते हैं नया आयाम, तो फॉलो करें ये कारगर टिप्स
Career Advice Tips अगर आप अपने करियर में प्रमोशन पाने की सोच रहे हैं तो प्रमोशन पाने वाले लोगों को जरूर फॉलो करें। उनकी कार्यशैली पर ध्यान दीजिये। उनसे सीखने की कीजिए। साथ ही उनकी तरह काम करने की कोशिश करें। अपने सीनियर के साथ विनम्र रहें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 13 Feb 2023 08:53 PM (IST)
दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Career Advice Tips: परिवर्तन ही संसार का नियम है। एक निश्चित समय ( विधि के विधान द्वारा निर्धारित) के बाद हर कुछ बदल जाता है। प्रोफेशनल लोगों पर भी यह नियम लागू होता है। इसके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा परिवर्तन के लिए तत्पर रहें। इसके लिए कड़ी मेहनत करें और जीवन में प्रगति, उन्नति और तरक्की के लिए प्रयासरत रहें। आप कुछ टिप्स को फॉलो कर अपने करियर को नया आयाम दे सकते हैं। आइए जानते हैं-
अपनी पहचान बनाएंजीवन में आगे बढ़ने और करियर को नया आयाम देने के लिए कठिन मेहनत जरूरी है। इसके लिए अपने काम में लगनशील रहें। आप ऑल टाइम एक्टिव मोड में रहें। अपनी बॉस की नजर में रहें। साथ ही काम को सही समय पर करने की पूरी कोशिश करें। नियत अभ्यास और कड़ी मेहतन से ऑफिस में जल्द आपकी पहचान बन पाएगी। इससे आपको कम समय में करियर को नया आयाम देने में मदद मिल सकती है।
गुरु की खोज करेंएक्सपर्ट्स का कहना है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु का मार्ग दर्शन जरूरी है। इसके लिए वर्कप्लेस पर गुरु की खोज जरूर करें। आप अपने सीनियर से बहुत कुछ सीख सकते हैं। सीनियर आपका मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। इससे आपको करियर को नया आयाम देने में मदद मिल सकती है।
प्रमोशन पाने वाले को फॉलो करेंअगर आप अपने करियर में प्रमोशन पाने की सोच रहे हैं, तो प्रमोशन पाने वाले लोगों को जरूर फॉलो करें। उनकी कार्यशैली पर ध्यान दीजिये। उनसे सीखने की कीजिए। साथ ही उनकी तरह काम करने की कोशिश करें। अपने सीनियर के साथ विनम्र रहें और उनसे सीखने की कोशिश करें।
समय का पाबंद रहेंसूर्य की तरह अनुशासित होकर कार्य करने वाला बनें। इससे आपको करियर को एक्सप्लोर करने का पूरा समय मिलेगा। अगर आप समय के पाबंद हैं, तो आपको ऑफिस में पर्याप्त समय और मौका मिलेगा। इससे आप बॉस की नजर में जरूर रहेंगे। सवाल करेंकई लोग शर्मीले होते हैं, तो कई लोग स्वभाव से अलग होते हैं। दोनों प्रकार के लोग बॉस से हेल्प नहीं ले पाते हैं और न ही उनसे सीख पाते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आप लर्निंग मोड में रहें। इसके लिए अपने स्वभाव का त्याग कर अपने सीनियर्स से सीखने की कोशिश करें। अगर आप कहीं अटकते हैं, तो टाइम किल करने के बजाय अपने बॉस से सीखने की कोशिश करें।