Move to Jagran APP

Kitchen Cleaning Tips: किचन की सफाई करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

Kitchen Cleaning Tips किचन घर का अहम हिस्सा है। लेकिन इसे साफ करना लोगों को मुश्किल टास्क लगता है। किचन के जिद्दी दाग-धब्बों को हटाना चैलेंजिंग हो जाता है। ऐसे में किचन को साफ करने के लिए कुछ आसान ट्रिक्स अपना सकते हैं। जिससे आपका काम आसान हो जाएगा। किचन का सिंक खिड़कियां साफ करने के लिए आप नींबू और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayPublished: Thu, 27 Jul 2023 06:49 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jul 2023 06:49 PM (IST)
Kitchen Cleaning Tips: किचन को साफ करने ते लिए अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kitchen Cleaning Tips: घर में जितनी साफ-सफाई कर लें उतना कम लगता है। कई बार हम इतनी जल्दी में होते हैं कि अच्छे से साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। खासकर घर के किचन को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। किचन ऐसी जगह है जहां साफ-सफाई के विशेष ध्यान देना चाहिए।

रोजाना हम किचन में ही खाना पकाते हैं और अगर किचन गंदा रहेगा, तो यह हमारे सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। आज हम आपको किचन की सफाई से जुड़े कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आसानी से किचन को साफ-सुथरा रख पाएंगे।

ऑलिव ऑयल से करें किचन कैबिनेट साफ

अगर आपका किचन कैबिनेट लकड़ी का है और उस पर दाग-धब्बे पड़ गए हैं, तो आप ऑलिव ऑयल से किचन कैबिनेट को साफ करें इससे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और कैबिनेट चमकने लगेगा।

इसके अलावा आप किचन कैबिनेट्स को साफ करने के लिए नींबू- विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बोटल में नींबू और विनेगर डाल लें और किचन कैबिनेट पर स्प्रे कर लें। इसे थोड़ी देर ऐसा ही छोड़ दें, अब कपड़े से साफ कर लें।

किचन की खिड़की टी बैग से करें साफ

किचन की खिड़की अगर गंदी हो गई है, तो टी बैग का उपयोग किया जा सकता है। आप सुबह की चाय में यूज किया गया टी बैग को फेंके नहीं। इससे आप अपनी किचन की खिड़की साफ कर सकते हैं।

किचन का सिंक, नाली, ओवन आदि ऐसे करें साफ

नींबू को काटकर इसे सिंक पर रगड़ लें इससे सिंक चमकने लगेगा। वहीं बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप किचन की नाली, ओवन और स्टोव आदि को साफ कर सकते हैं।

Pic Credit: Freepik


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.