Move to Jagran APP

Happy Ganesh Chaturthi Wishes & Images: प्रियजनों का दिन बनाएं शुभ इन प्यार भरे मैसेज के साथ

Happy Ganesh Chaturthi Wishes Images आज गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजकर उनका दिन शुभ बनाएं।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 12:22 PM (IST)
Hero Image
Happy Ganesh Chaturthi Wishes & Images: प्रियजनों का दिन बनाएं शुभ इन प्यार भरे मैसेज के साथ
Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes & Images: माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र गणेश जी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि​ को हुई थी, इसलिए हर वर्ष गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। गणेश चतुर्थी हिंदुओं के खास पर्व में से एक है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश के जन्मदिवस पर उनकी  पूजा का बहुत महत्व है। घरों के अलावा पंडालों में भगवान की मूर्ति स्थापित की जाती है। जिसकी नौ दिनों तक पूजा होती है। 10वें दिन धूमधाम से, नाचते-गाते लोग मूर्ति का विसर्जन करते हैं।

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे भारत में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। पूजा-आरती, मंत्रोच्चार के साथ उनकी स्थापना होती है। भगवान को मोदक का भोग लगाया जाता है। मोदक उनको अतिप्रिय है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर इस शुभ दिन की बधाई देते हैं।  

कब- 2 सितंबर 2019
कहां- भारत के विभिन्न भागों में खासतौर से महाराष्ट्र में।

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: वे गणपति मंत्र, जो बनाएंगे आपके सारे बिगड़े काम

1. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

2. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत, 
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
Happy Ganesh Chaturthi

3. धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, 
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
गणेश जी बस यही दुआ है
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आप के लिए तरसे।

4. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाया जो
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

 

5. गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से,
मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चुर्ती की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. मक्की की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार
शुभ गणेश चतुर्थी!

 

7. गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
तो गणेश चतुर्थी के मौके पर दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज से करें विश। जिसे आप फेसबुक, वॉट्सऐप पर अपना स्टेटस भी बना सकते हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से बिगड़े हुए काम बनते हैं इसलिए इस पूजा का खास महत्व होता है।