Happy Gudi Padwa 2019 Images and wishes : इन जबरदस्त मैसेज के साथ दें दोस्तों को बधाई संदेश
Happy Gudi Padwa 2019 Images and Wishe पर अगर आप भी अपने दोस्तों को अच्छे शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
बच्चों को दो प्यार,
इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार।
2. नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है
हम यूंही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं।
हैप्पी गुड़ी पड़वा।
3. नवदुर्गा के आगमन से सजता है नया साल,
गुड़ी के त्योहार से खिलता है नया साल,
कोयल गाती है नए साल का मल्हार,
संगीतमय हो जाता है सारा संसार,
चैत्र की शुरुआत से होती है नई शुरुआत,
यही है हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ।
हैप्पी गुड़ी पाड़वा।
4. मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दिया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष,
हैप्पी गुड़ी पाड़वा।
5. संगीतमय हो जाता है सारा संसार,
चैत्र की शुरुआत से होती है नई शुरुआत,
यही है हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ।
हैप्पी गुड़ी पाड़वा।
पास आये खुशियां और दूर जाए ग़म
प्रकृति की लीला है छाई
आप सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई।
7. नए दिन की नई सुबह
चलो मनाएं एक साथ,
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करें सदा रहें हम साथ-साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा।
8. नए पत्ते आते है पेड़ खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है
हम यूं ही गुड़ी पड़वा नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते।
चलो मनाएं एकसाथ
है यह गुड़ी का पर्व
दुआ करें सदा रहें हम साथ-साथ।
प्राचीन मान्याताओं के अनुसार इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था और सतयुग का आरम्भ हुआ था। तभी से गुड़ी पड़वा या संवत्सर पडवो को मराठी और कोंकणी समुदाय के लोग वर्ष के पहले दिन के रूप में मनाते हैं।