Move to Jagran APP

Rose Day 2023: रोज डे पर अपने पार्टनर को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो गुलाब के साथ दें ये उपहार

Rose Day 2023 शुरू हो चुका है प्यार करने वालों का स्पेशल वीक। जिसकी शुरूआत रोज डे के साथ होती है। तो अगर आप भी अपने पार्टनर के इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो गुलाब के फूल देने के साथ ही ये गिफ्ट भी दे सकते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 07 Feb 2023 09:10 AM (IST)
Hero Image
रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब के साथ दें ये गिफ्ट्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rose Day 2023: रोज डे पर किस रंग के गुलाब लेना है और कितने गुलाब देने हैं इसकी तो प्लानिंग कर ली होगी आपने लेकिन अगर आप सामने वाले को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो फूल के साथ ही क्यों न कुछ गिफ्ट भी दें। ऐसा गिफ्ट जो हटके हो और उसे जितनी बार वो देखें आपको याद करें और मिस करें। वैसे पिछले कुछ सालों से रोज डे के दिन गुलाब के साथ ही गिफ्ट देने का भी चलन तेजी से बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर किसी स्पेशल को गुलाब के साथ कोई उपहार देने का विचार बना रहे हैं, तो इस ये गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं।

आर्टिफीशियल रोज

रोज डे के दिन गुलाब देना बेशक काफी रोमांटिक होता है, लेकिन असली गुलाब जल्दी ही मुरझा जाते हैं, जिसकी वजह से वह खराब होने लगते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपने पार्टनर को आर्टिफीशियल रोज दे सकते हैं। इस तरह के गुलाब मुरझाते नहीं है और इसे लंबे समय तक संभाल कर रखा जा सकता है। साथ ही आप इस पर सेंट या इत्र आदि छिड़ककर इसे खुबशूदार बना सकते हैं। बाजार में यह आर्टिफीशियल रोज 250 रुपये से 1000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं।

बॉटल मैसेज

गुलाब देने के साथ ही अपने पार्टनर को अपनी भावनाएं बताना प्यार जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी फीलिंग्स साझा करना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर को बॉटल मैसेज गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों मार्केट में इस तरह की मैसेज बॉटल काफी चलन में है। अगर अपने बजट के मुताबिक 100 से 1000 रुपये तक की कीमत वाले मैसेज बॉटल खरीद सकते हैं।

रेजिन की-चेन

गुलाब को संभालकर रखना काफी मुश्किल काम होता है। लोग अक्सर गुलाब को संजोकर रखने के लिए इसे किताब या डायरी में रखते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा भी कोई पुराना गुलाब रखा हुआ है, तो इस रोज डे आप अपने पार्टनर को रेजिन की चेन कहा गिफ्ट कर सकते हैं। इसे गुलाब की पंखुड़ियों से बनाया जाता है। इन दिनों बाजार में इसे काफी आसानी से बनवाया जा सकता हैं।

रोज डे कुशन

अगर आप रोड डे पर अपने पार्टनर को कुछ अलग देना चाहते हैं, तो इसके लिए कुशन एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। इन दिनों रोज एब्रॉएडरी वाले कुशन काफी ट्रेंड हैं, जिसकी वजह से यह आसानी से मार्केट में उपलब्ध है। आप चाहें तो फोटो वाले कुशन भी बनवा सकते हैं। हालांकि, इसे बनवाने के लिए 3 से 4 दिन पहले ही ऑर्डर देना होगा।

कैनवास स्क्रोल

बीते कुछ समय से गिफ्ट के तौर पर कैनवास स्क्रोल देने का चलन भी काफी बढ़ गया है। पुराने जमाने में इस तरह के संदेशों का काफी इस्तेमाल किया जाता था। विंटेज वाइब्स देने वाले यह कैनवास इन दिनों बतौर गिफ्ट काफी मशहूर हो चुका है। अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इसके लिए यह एक परफेक्ट गिफ्ट साबित होगा। इसकी कीमत 300 रुपये से 400 रुपये के आसपास होती है।

Picture Courtesy: Freepik