Move to Jagran APP

Lifestyle Top Stories 26th April: गर्मी में वेकेशन से लेकर सनस्क्रीन लगाने की टिप्स तक, पढ़ें आज की टॉप खबरें

Lifestyle Top Stories 26th April धर्म से लेकर सेहत ब्यूटी फैशन और ट्रेवल के बारे में दिलचस्प खबरों को पढ़ने के लिए आप जागरण की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं लाइफस्टाइल और धर्म के क्षेत्र से जुड़ी टॉप 5 खबरों के बारे में।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 26 Apr 2023 05:37 PM (IST)
Hero Image
पढ़ें लाइफस्टाइल की आज की टॉप खबरें
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lifestyle Top Stories: देशभर में इन दिनों गर्मी का पारा बढ़ा हुआ है। बढ़ती धूप और तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गर्मी में खुद को सेहतमंद रखने के लिए आप इससे जुड़ी तमाम खबरें पढ़ सकते हैं। साथ ही कल गंगा सप्तमी का पर्व भी मनाया जाएगा। इसके अलावा आप हेल्थ, ब्यूटी और फैशन से जुड़ी कई खबरें जागरण के लाइफस्टाइल सेक्शन पढ़ सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं आज दिनभर चर्चा में रहीं लाइफस्टाइल और धर्म से जुड़ी टॉप खबरों पर-

Shani Vakri 2023: कुंभ राशि में वक्री होंगे न्याय देवता शनि, इन राशियों को रहना होगा सतर्क

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक अवधि के बाद अपनी चाल बदलते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। बता दें कि कर्म और न्याय के देवता शनि देव वक्री स्थिति में जाने वाले हैं। आने वाले दिनों में शनिदव की उल्टी चाल से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में कुछ राशि ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं, किन-किन राशियों को शनि वक्री की अवधि में रहना होगा सतर्क? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Tooth Decay: दांतों की बीमारियों के लिए जिम्मेदार हैं ये 6 विटामिन्स, कमी दूर करने के लिए खाएं ये फूड्स

सेहतमंद रहने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ओरल हेल्थ का भी ख्याल रखना काफी जरूरी है। अक्सर लोग दांतों की सड़न, झनझनाहट, दर्द आदि कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में आपको लगता है कि दांतों की बीमारी के लिए बैक्टीरिया जिम्मेदार होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, शरीर में विटामिन्स की कमी के कारण भी दांतों से संबंधित बीमारियों से परेशान हो सकते हैं। आइए जानते हैं, किन विटामिंस की कमी के कारण दांत कमजोर होते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर….

Sunscreen Tips: क्या घर के अंदर रहने पर भी जरूरी होता है सनस्क्रीन लगाना?

सनस्क्रीन सभी के स्किन केयर रुटीन का एक अहम हिस्सा होती है। फिर चाहे आपकी स्किन ड्राई हो, ऑयली या फिर नॉर्मल। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है। लेकिन क्या इसे तब भी लगाना चाहिए जब आप घर से बाहर न निकल रहे हों? घर के अंदर इसे लगाना चाहिए या नहीं, इसको लेकर कंफ्यूजन बना रहता है। साथ ही बाहर नहीं निकल रहे हैं, तो किस तरह की सनस्क्रीन ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। तो आइए जानें इस सभी सवालों के जवाब। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

Summer Destination: चिलचिलाती धूप ने मुश्किल कर दिया है जीना, तो इन ठंडी जगहों पर मनाएं परफेक्ट वेकेशन

देशभर में बढ़ते तापमान ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की वजह से लोग परेशान हो चुके हैं। ऐसे में अब लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए किसी ठंडी जगह पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। देश में गर्मी से मचे हाहाकार के बीच आप यहां मौजूद कुछ ऐसी जगहों पर भी जा सकते हैं, जहां आपको गर्मी में भी ठंड का अहसास होगा। अगर आप भी आने वाले दिनों में वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां आप गर्मियों में परफेक्ट वेकेशन बिता सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Top Styling: दुपट्टे की मदद से बनाएं पार्टी या ऑफिस के लिए स्टाइलिश टॉप, बेहद आसान तरीके से

ऑफिस वेयर्स में तो एक बारगी रिपीटिशन चल भी जाते हैं, लेकिन किसी खास मौके पर जैसे- शादी हो या कोई इवेंट, ऐसे में जब तक नए कपड़े न पहनो फील ही नहीं आता। लेकिन हर एक मौके के लिए बार-बार नए कपड़े खरीदना कहीं से भी समझदारी भरा सौदा नहीं। अच्छा ये होगा कि आप कपड़ों को मिक्स एंड मैच करने का फंडा सीखें या फिर मौजूदा चीज़ों से कैसे नए आउटफिटस तैयार किए जा सकते हैं इसके बारे में जानें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….