Move to Jagran APP

Home Decor: इंटीरियर से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से घर दिखेगा सुंदर-खुशनुमा

घर बनाते वक्त या नए घर में शिफ्ट होते वक्त इंटीरियर से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों से घर को सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर किया जा सकता हैं। तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में और ज्यादा विस्तार से।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 15 Feb 2022 08:48 AM (IST)
Hero Image
सी व्यू वाला एक खूबसूरत साफ सुथरा घर
पूरी दुनिया में घर ही वह जगह हैं, जहां दिनभर की भागदौड़ के बाद सुकून का एहसास होता हैं। यह सुकून तब और बढ़ जाता, जब घर सुंदर और सुव्यवस्थित हो। इसलिए घर का इंटीरियर हंसता-मुस्कुराता और मन को तरो ताज़ा करने वाला होना चाहिए। यहां जानिए, इंटीरियर से जुड़ी ऐसी बातें, जो घर की हर नकारात्मकता को दूर कर उसे सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज़ कर दें।

1. साफ और व्यवस्थित चीज़ें घर को सुकूनदेय बनाती हैं। इसलिए घर हमेशा व्यवस्थित रखें। समय-समय पर पुराने अखबार, कॉपी-किताबें, इस्तेमाल में नहीं आ रहा फुटवेयर्स-कपड़े-क्रॉकरी आदि ज़रूरतमंदों को देती रहेगी।

2. इंटीरियर में फ्रेश-वाइब्रेंट रंग इस्तेमाल करें। यलो, रस्ट, फूशिया पिंक आदि रंग मन पर सकारात्मक प्रभाव डालते और माहौल को खुशनुमा बनाते हैं। इन रंगों के कुशन, परदे, बेडकवर, किचन एक्सेसरीज़ आदि इस्तेमाल करके घर को वाइब्रेट लुक दे सकते हैं।

3. प्राकृतिक रोशनी घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं, इसलिए दिन के समय खिड़कियां खुली रखें। इसके अलावा यदि घर का कोई कोना ऐसा हो, जहां रोशनी बिलकुल नहीं या कम पहुंचती हैं, तो वहां आईना लगाएं। इसके लिए जिस दीवार पर रोशनी आती हो, उस पर आईना लगाना चाहिए। इससे रोशनी आईने से टकरा कर दूसरे हिस्से में पहुंचेगी, जिससे वह कोना भी रोशन हो जाएगा।

4. अपनी जि़ंदगी के सबसे खूबसूरत और यादगार लम्हें जैसे अपनी शादी, स्कूल का पहला दिन, कोई अवॉर्ड विनिंग कॉम्पीटिशन आदि से संबंधित तस्वीरें किसी दीवार पर लगाएं। ये यादें आर्ट पीस का काम करने के साथ-साथ मन को प्रफुल्लित भी रखेंगी।

5. एक्सेसरीज़ भी घर को जीवंत बनाती हैं। दीवार पर कोई इंस्पायरिंग पोस्टर लगाकर, कॉफी टेबल पर स्टाइलिश डिस्प्ले पीस तो कंसोल टेबल पर अपनी आस्था के अनुकूल किसी प्रतिष्ठित संत-विचारक की सुंदर-सी मूर्ति रखकर घर में सकारात्मकता ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता हैं।

6. अच्छी खुशबू भी माहौल को खुशनुमा बनाती है। इसलिए अपने पसंदीदा डिफ्यूजर्स और सेंटेड कैंडल्स इस्तेमाल करें।

7. हंसते-मुस्कुराते फूल और हरे-भरे पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ माहौल को खुशनुमा बनाते हैं। इसलिए इन्होंने घर में जगह ज़रूर दें। डाइनिंग टेबल पर एक सुंदर-से वास में मनपसंद फूल लगाएं। इसके अलावा घर के किसी कोने में कुछेक इनडोर प्लांट ग्रूप करें।

इन बातों का रखें ध्यान

- दूसरों को कॉपी करने के बजाय हमेशा अपनी मनपसंद चीज़ों और रंगों से घर को सजाएं। इससे इंटीरियर में आपका व्यक्तित्व झलकेगा।

- इंटीरियर कराते समय व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाएं। हमेशा सुविधाजनक और इस्तेमाल करने में आसान चीज़ें ही चुनें।

(इंटीरियर डिजाइनर नताशा सिंह से बातचीत पर आधारित)

Pic credit- freepik