Move to Jagran APP

Insect Bites Home Remedies: बरसाती कीड़ों ने काट-काटकर कर दिया है बुरा हाल, तो ये उपाय दिलाएंगे इससे राहत

Insect Bites Home Remedies मानसून के दौरान मच्छरों का ही नहीं कीड़े- मकौड़ों का भी आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। इनके काटने की वजह से तेज खुजली जलन रैशेज और कई बार सूजन की प्रॉब्लम भी हो जाती है तो इसे दूर करने के लिए आप यहां दिए गए घरेलू उपायों की ले सकते हैं मदद जो हैं बहत काम के।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 23 Jul 2023 05:31 PM (IST)
Hero Image
Insect Bites Home Remedies: मच्छर और कीड़ों को काटने से हो रही है खुजली तो ऐसे करें इसे दूर
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Insect Bites Home Remedies: बरसात में सिर्फ मच्छर ही नहीं परेशान नहीं करते, बल्कि कई और दूसरे तरह के कीड़े-मकौड़े भी काट-काटकर बुरा हाल कर देते हैं। काटने वाली जगह स्किन हल्की सी फूल जाती है और उसमें बहुत तेजी खुजली होती है। जिसे अगर आपने सावधानी से न खुजलाया, तो ये घाव में भी बदल सकती है। खुजली के अलावा इन कीड़ों के काटने पर रैशेज, दाने और कभी-कभी दर्द भी होता है। इसकी वजह है कि जब ये कीटाणु काटते हैं, तो त्वचा पर अपनी लार छोड़ते हैं, जो कुछ व्यक्तियों में एलर्जी को ट्रिगर कर सकता है और इसी के चलते खुजली और सूजन देखने को मिलती है। वैसे तो ये खुद ही कुछ देर या दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन कई बार नहीं, तो ऐसे में आप इन घरेलू उपायों से इस समस्या से पा सकते हैं छुटकारा। 

- सूजन को कम करने और खुजली को शांत करने के लिए कोल्ड कम्प्रेस सबसे आसान और सुरक्षित उपाय है।

- जहां कीड़े या मच्छर ने काटा है वहां बराबर- बराबर मात्रा में शहद और हल्दी मिक्स करें और इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं। इनमें खुजली दूर करने वाले और त्चचा को आराम पहुंचाने वाले तत्व होते हैं। 

- एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खुजली से काफी हद तक राहत दिलाते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल को सीधे प्रभावित एरिया पर लगाएं और लगा रहने दें।

- बेकिंग सोडा की मदद से भी खुजली और सूजन की समस्या को कम किया जा सकता है। बस इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और जहां कीड़े ने काटा है वहां लगाकर 10 मिनट तक रखें फिर धो लें। 

- टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से भी इनसेक्ट बाइट के बाद होने वाली जलन, खुजली और सूजन की समस्या से काफी हद तक राहत पाया जा सकता है। टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल तेल में मिलाएं और खुजली वाली जगह पर लगाएं।

- एप्पल साइडर विनेगर की मदद से भी खुजली और सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है। जहां कीड़े ने काटा है वहां इसे लगाएं और कुछ देर तक रखने के बाद धो लें।

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram