डांडिया और गरबा में शामिल होने जा रही हैं तो कुछ बातों का रखें ध्यान
शारदीय नवरात्र में शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की भक्तिभाव से आराधना के साथ ही पूजा पंडालों में माता की मूर्ति के सामने गरबा और डांडिया से संजोए जाते हैं आनंद व उत्साह के रंग। अगर आपका इसमें शामिल होने का दिल कर रहा है तो उल्लास के साथ भाग लें
By Dinesh DixitEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 01:24 PM (IST)
कीर्ति सिंह
रंग बोलते हैंयूं ही नहीं कहा जाता है कि हर रंग कुछ संदेश देता है। हम अपने व्यक्तित्व के अनुसार पहनावे में रंगों का संयोजन करते हैं, पर जब बात गरबा उत्सव की हो तो चटख रंग ही चमक बिखेरते हैं। लाल, हरा, नीला, पीला जैसे रंगों के चटख शेड्स सकारात्मकता, ऊर्जा व जीवन के प्रति उत्साह को प्रतिबिंबित करते हैं। मिरर वर्क व एंब्रायडरी से सजा कलरफुल लहंगा-चोली डांडिया उत्सव के लिए एकदम परफेक्ट है। इन्हें अन्य मौकों पर आप मिक्स एंड मैच करके भी पहन सकती हैं, जैसे प्लेन सलवार कुर्ते पर कलरफुल दुपट्टा उसका आकर्षण बढ़ा देगा, वहीं प्लेन टाप के साथ लहंगे को स्कर्ट की तरह टीम करने का आप्शन भी रहेगा आपके पास।
स्टाइल स्टेटमेंट है टैटूफैशन के साथ ही फन भी शामिल है इस स्टाइल स्टेटमेंट में। अक्सर महिलाएं अपनी पसंद के मोटिफ, डिजाइन व पसंदीदा प्रेरक वाक्य टैटू कराना पसंद करती हैं, पर जब मौका डांडिया और गरबा उत्सव का हो तो टैटू में पारंपरिक मिजाज लुभाता है। यह टैटू तो सिर्फ पार्टी के दौरान स्टाइल कैरी करने के लिए है। आर्टिस्ट्स से टैटू स्टाइल में आप अपनी पसंद की डिजाइन पेंट करवा करवा सकती हैं। ग्लिटर व कलरफुल रंगों से बना यह टैटू आपको टे्रडीशनल के साथ ही स्टाइलिश लुक देगा। इसे जब चाहें पानी से साफ कर सकती हैं।
फ्यूजन ज्वेलरीआजकल फ्यूजन ज्वेलरी का फैशन है। सिल्वर या अन्य प्रकार के मेटल में कलरफुल थे्रड्स व बीड्स को पिरोकर बनाई गई ज्वेलरी गरबा उत्सव के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे बाद में अन्य किसी भी आयोजन पर कलरफुल ड्रेस के साथ कंबाइन कर सकती हैं।लुभावने एंकलेट्ससामान्य दिनों व अवसरों पर युवतियां मेटल व बीड्स के ही एंकलेट्स अधिक पहनना पसंद करती हैं, पर गरबा उत्सव के दौरान जब कुछ इतना कलरफुल दिखता है तो क्यों न इसमें में शामिल करें उत्सव के वही रंग। कलरफुल थ्रेड्स व बीड्स से निर्मित एंकलेट्स आपके लुक को एक लुभावना अंदाज देंगे। थोड़ी रचनात्मकता है आपके भीतर तो इसे स्वयं भी तैयार कर सकती हैं।
पोटली का टशनगरबा उत्सब में पारंपरिक परिधान के साथ पोटली परफेक्ट कांबिनेशन है। यह फैशन के अनुकूल भी है। पिछले कुछ समय से पार्टीज में विभिन्न सेलेब्रिटीज को साड़ी व सलवार सूट जैसे पापंरिक परिधानों में पोटली बैग के साथ देखा गया है। फैशनेबल एक्सेसरी के तौर पर इसे खरीदने में कोई हर्ज नहीं, क्योंकि यह एक क्लासिक पीस की तरह आपके कलेक्शन का हिस्सा रहेगा, जिसे खास मौकों पर पारंपरिक परिधानों में कैरी कर सकती हैं।
मोजड़ी है लाजवाबगरबा उत्सव में शिरकत के लिए हाई हील्स नहीं, बल्कि कलरफुल एंब्रायडरी व बीडेस से सजी मोजड़ी परफेक्ट हैं। यह फ्लैट फुटवेयर आपके ड्रेस को कांप्लीमेंट करने के साथ ही डांस करने में भी सहज बनाएगी। गोल्डन एंब्रायडरी व बीड्स से सजी मोजड़ी मलाइका अरोड़ा जैसी फैशन दीवा की भी फेवरेट हैं। मोजड़ी की कीमत भी इतनी वाजिब होती है कि इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। ब्रांडेड व बड़ी दुकानों में कीमत भले ही कुछ ज्यादा हो, पर सामान्य बाजार में ये काफी कम कीमत में मिल जाती हैं।
सबका मन मोह लेंगी ये चूडिय़ांउत्सव के माहौल मं रंग जमाती हैं रंग-बिरंगी चूडिय़ां। कुछ लोगों को मेटल से एलर्जी होती है, पर रेशमी धागे में लपेटकर तैयार की गई खूबसूरत चूडिय़ां पहनने पर ऐसी कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होती और ज्वेलरी पहनकर सजने-संवरने की चाहत भी पूरी हो जाती है। रेशमी धागे से निर्मित चूडिय़ों को सामान्य मौकों पर किसी भी परिधान के साथ पहन सकती हैं।