Move to Jagran APP

Dried Lemon: सूखे नींबू को फेंकने की न करें गलती, इन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल

How To Use Dried Lemon कई बार घर में रखे नींबू सूख जाते हैं। जिन्हें लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन ये आपके बड़े काम आ सकते हैं। जी हां आप इसका इस्तेमाल साफ-सफाई से लेकर खाने का स्वाद बढ़ाने तक कर सकते हैं। इसमें मौजूद एसिडिक तत्व साफ-सफाई करने में मददगार होते हैं। तो वहीं इसके खट्टापन से खाने का स्वाद बढ़ सकता है।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 23 Jun 2023 09:04 AM (IST)
Hero Image
Uses Of Dried Lemon: सूखे नींबू को फेकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How To Use Dried Lemon: नींबू में कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा से लेकर सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। इसके सेवन से इम्युनिटी बढ़ती है, जिससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, फोलेट और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके नियमित सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ठीक हो सकती हैं। लेकिन कई बार घर में रखे नींबू सूख जाते हैं। जिन्हें लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन ये आपके काम आ सकते हैं, जी हां आप सूखे हुए नींबू का भी कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

किचन की सफाई करे

नींबू में क्लीनिंग गुण पाए जाते हैं, इसमें मौजूद एसिडिक तत्व साफ-सफाई करने में मददगार होते हैं। आप किचन के चीज़ों की सफाई करने के लिए सूखे नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके किचन का सिंक या कोई और चीज़ गंदी हो गई है, तो सूखे नींबू से भी रब कर के इनकी सफाई कर सकते हैं।

कई बार बर्तन में ज्यादा तेल लगने के कारण यह चिकना हो जाता है। ऐसे में इसे अच्छी तरह आप साफ नहीं कर पाते हैं। बर्तन की चिकनाई को हटाने के लिए सूखे नींबू से रगड़ सकते हैं।

खाने में सूखे नींबू का करें इस्तेमाल

अगर आप घर में सूप बना रहे हैं, तो इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें सूखा नींबू डाल सकते हैं। इसके अलावा मछली बनाते समय भी सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे खट्टापन बढ़ेगा और मछली का टेस्ट भी बेहतरीन होगा।

हर्बल टी

अगर आप हर्बल टी का सेवन करते हैं, तो इसमें सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप सूखे नींबू का उपयोग करें। इसके लिए सूखे नींबू के टुकड़ों को काट लें और रातभर पानी में छोड़ दें। सुबह इसका इस्तेमाल हर्बल टी में कर सकते हैं।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

Picture Courtesy: Freepik