Move to Jagran APP

International Women's Day 2022: महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए 5 एप्स, एक को बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूज

International Womens Day 2022 महिलाओं के सम्मान के साथ ही उनकी सुरक्षा भी आज के दिन का मुख्य विषय होना चाहिए। वैसे पहले से भी कई ऐसे एप्स अवेलेबल हैं जिनका इस्तेमाल महिलाएं संकट के समय में कर सकती हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 08:33 AM (IST)
Hero Image
International Women's Day 2022 महिलाओं की सुरक्षा के लिए एप्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कI International Women's Day 2022: आज की महिलाएं लगभग हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदमताल कर रही हैं, लेकिन जब बात सेफ्टी की आती है, तो वो यहां पीछे रह जाती हैं। सुरक्षित वातावरण महिलाओं के लिए जरूरी अधिकारों में शामिल होना चाहिए। और बदलते समय और जरूरतों ने इस दिशा में भी काम किया है आज कई ऐसे मोबाइल एप्स आ चुके हैं जिनकी मदद से संकट के समय उन्हें सहायता मिल सकती है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Safetipin

महिलाओं की सेफ्टी के लिए यह एप जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर, सुरक्षित जगह तक पहुंचने का रास्ता जैसे जरूरी फीचर्स से लैस है। मैप पर बेस्ड यह एप यूजर के आसपास के सुरक्षित जगह को पिन करता है, जैसे जो जगह सेफ नहीं उसे लाल रंग से दिखाया जाता है, जो जगह एकदम सेफ है वो हरे रंग से और भूरे-पीला रंग वाली जगहें कम सुरक्षित की कैटेगरी में आती हैं। जिससे महिलाएं अलर्ट हो सके। एक अच्छा फीचर ये भी है कि यूजर दूसरों की मदद के लिए असुरक्षित जगहों को पिन भी कर सकती है।

Himmat

ये एप दिल्ली पुलिस द्वारा लांच किया गया है। तो इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो आपको खुद को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस में एक ओटीपी आएगा, जिसे मोबाइल में एंटर करते ही ये शुरू हो जाएगा। संकट की घड़ी में यूजर इस एप के जरिए एसओएस मैसेज भेज सकती है। जिससे उसकी लोकेशन और ऑडियो-वीडियो सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी और पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंच जाती है।

Raksha

इस एप की सबसे अच्छी बात है कि इसका इस्तेमाल तब भी किया जा सकता है, जब इंटरनेट न हो। इसमें मौजूद बटन को प्रेस करके यूजर पहले से चुने गए कॉन्टेक्ट नंबरों को अपनी हालिया लोकेशन भेज सकती है। अगर एप बंद हो, तो भी इसके बटन को 3 सेकेंड तक दबाकर अलर्ट मैसेज जरूरी लोगों तक भेजा जा सकता है। 

Smart24*7

भारत के कई राज्यों की पुलिस इस एप के जरिए महिलाओं और बुजुर्गों की मदद कर रही है। इसका पैनिक बटन दबाने पर यह इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबरों पर अलर्ट मैसेज भेजने का काम करता है, साथ ही आवाजों को रिकॉर्ड करके और फोटोज़ खींचकर स्थानीय पुलिस के पास भी भेज देता है। इस एप में कॉल सेंटर सपोर्ट की भी फैसिलिटी है।

Shake2Safety

इस एप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। मुसीबत के समय बस अपने मोबाइल फोन को हिलाएं (शेक) करें या पावर बटन को 4 बार दबाएं। ऐसा करते ही पहले से रजिस्टर किए गए नंबरों पर उसी वक्त मैसेज या कॉल चली जाएगी। इंटरनेट हो या न हो, फोन चाहे लॉक हो, फिर भी यह एप काम करेगा। 

Koo App

Today we are celebrating the indomitable spirit of womanhood. We honour #NariShakti that is reimagining & redefining power & success. Our Govt. is enabling women find their rightful place in society as key decision-makers creating impact and driving change.

View attached media content

- Piyush Goyal (@piyushgoyal) 8 Mar 2022

Koo App

समस्त नारी शक्ति को नमन। #अंतर्राष्ट्रीयमहिला_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #WomensDay2022

View attached media content

- Narayan Rane (@menarayanrane) 8 Mar 2022

Koo App

#InternationalWomensDay is a celebration of all women, our Sheroes and every woman, who are extraordinary achiever’s in all that they do, it is also a day we must reaffirm our commitment to ensure the empowerment of all women across socio-economic divides.

View attached media content

- Bharat Bhushan Ashu (@Ashumla) 8 Mar 2022

Koo App

#BejhijhakBol, #KooCelebratesWoman#मातृशक्ति।

View attached media content

- Ragini Khanna (@raginikhanna) 8 Mar 2022

Koo App

Warning ”watch exit polls at the risks of your own mental and physical health ”

- Juhie Singh (@juhiesingh) 8 Mar 2022