Move to Jagran APP

फीफा विश्व कप 2022- बस एक सप्ताह का इंतजार, जब मैदान पर रचा जाएगा इतिहास

महान फुटबालर पेले ने कहा था कि फुटबाल विश्वकप ‘अच्छे’ बनाम ‘महान’ खिलाड़ियों को परखने का महत्वपूर्ण तरीका है। यह महान खिलाड़ियों की परीक्षा है। परीक्षा की घड़ी फिर नजदीक आ गई है। सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष है जब कतर में शुरुआत होगी फीफा विश्व कप-2022 की ।

By Aarti TiwariEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 04:54 PM (IST)
Hero Image
आठ स्टेडियम में लिखा जाएगा फुटबाल का इतिहास
 मनीष त्रिपाठी व विशाल श्रेष्ठ

कतर में आगामी 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा फीफा विश्व कप फुटबाल-2022 । विश्व विजेता बनने के लिए 32 देश एक-दूसरे से जोर-आजमाइश करेंगे। एक लड़ाई मैदान में चलेगी और एक बाहर। मैदान में खिलाड़ियों का जोश दिखेगा तो बाहर फुटबालप्रेमियों की भावनाओं की बयार। इन 28 दिनों के दौरान रोमांच, खुशी, उत्साह, हताशा, सबकुछ देखने को मिलेगा। बहुतों की बांछें खिलेंगी तो बहुतों के दिल टूटेंगे। कई फुटबालर फर्श से अर्श तक पहुंचेंगे तो कई आसमान की ऊंचाइयों से जमीन पर आ गिरेंगे। नए सितारे जन्म लेंगे तो कई संन्यास लेने को बाध्य होंगे। फुटबाल विश्व कप इसी का तो नाम है। क्रिकेट के दीवानों का देश भारत भी इसके रंग में रंगने को तैयार है।

मध्य-पूर्व को पहली बार मिली मेजबानी

पहली बार मध्य-पूर्व के किसी देश को विश्व कप की मेजबानी मिली है। मेजबान होने की वजह से कतर पहली बार विश्व कप भी खेलेगा। प्रतिभागी 32 टीमों में वह इकलौता है, जिसने इससे पहले कभी विश्व कप नहीं खेला है। कतर के कुल आठ स्टेडियमों-अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जनाब स्टेडियम में 64 मैच होंगे।

अनुभव के सामने आक्रामकता

ब्राजील सारे फीफा विश्व कप खेलने वाला दुनिया का इकलौता देश है। वर्ष 1930 में फुटबाल विश्व कप की शुरुआत के बाद से 2018 तक 21 संस्करण हुए हैं, उन सभी में ब्राजील की भागीदारी रही है और 22वीं बार भी मैदान में उतरने को कमर कसकर तैयार है। पेले के देश ने नंबर वन फीफा रैंकिंग के साथ क्वालीफाई किया है। ब्राजील ने अब तक पांच विश्व कप जीते हैं। उसने पिछली बार 2002 में खिताब जीता था। वहीं ब्राजील का चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना 18वीं बार शिरकत करेगा। माराडोना के वतन ने आखिरी बार 1986 में विश्व कप जीता था यानी उसे भी विश्व कप जीते एक लंबा अरसा हो चुका है। इस बार खेलने जा रही 32 टीमों में से सिर्फ सात ने अब तक विश्व कप जीता है इसलिए देखना है कि बाकी 25 टीमों में से नया चैंपियन मिल पाता है या नहीं। 2018 का विश्व कप फ्रांस ने जीता था।

जब थमीं लाखों दर्शकों की सांसें

फुटबाल विश्व कप के 92 वर्ष के इतिहास में एक ऐसा मैच भी हुआ था, जिसे देखने स्टेडियम में 1,73,850 दर्शक उमड़े थे। दर्शकों की भीड़ का यह रिकार्ड पिछले 72 साल से कायम है। यह मैच 1950 के विश्व कप में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के माराकान स्टेडियम में मेजबान टीम और उरुग्वे के बीच हुआ था, जिसे उरुग्वे ने 2-1 गोल से जीता था। 1930 से 2018 के दौरान फुटबाल विश्व कप के 900 मैच हुए हैं, जिन्हें 4,05,32,478 लोगों ने स्टेडियम आकर देखा है। इसका अगर औसत निकाला जाए तो प्रति मैच प्रति स्टेडियम 45,038 है। अब तक जितने लोगों ने स्टेडियम आकर मैच देखा है, वह दुनिया के कई देशों की कुल आबादी से अधिक है।

अगली बार तीन देश करेंगे मेजबानी

अगला विश्व कप 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में खेला जाएगा। पहली बार तीन देश मिलकर मेजबानी करेंगी। मुख्य टूर्नामेंट में टीमों की संख्या भी 32 से 48 हो जाएगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) भारत के लिए इसे अच्छे मौके की तरह देख रहा है।

कोलकाता में दिखता है क्रेज

सब सेरार खेला, बांगालीर तुमी फुटबाल...मन्ना डे का गाया यह गीत बताने को काफी है कि बंगाल, विशेषकर कोलकाता के लोगों के लिए फुटबाल क्या मायने रखता है। यह वही शहर है, जब 1977 में मशहूर फुटबाल क्लब मोहनबगान के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में पेले चैरिटी मैच खेलने आए थे तो लाखों का हुजूम उमड़ पड़ा था। 2008 में माराडोना के स्वागत के लिए आधी रात को कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सड़क के दोनों किनारे असंख्य फुटबाल प्रेमी हाथों में मशाल लेकर जमा हो गए थे। यह देख माराडोना आश्चर्य में पड़ गए थे। कोलकाता के फुटबालप्रेमियों की आत्मीयता से भावुक होकर उन्होंने फिर से आने का वादा किया था और निधन से पहले इस वादे को निभाया भी था। कोलकाता के लोगों का फुटबाल से इस कदर लगाव है कि वे क्रिकेट विश्व कप देखें या न देखें, फुटबाल विश्व कप का कोई मैच देखना नहीं भूलते। पूर्व भारतीय गोलरक्षक व एआइएफएफ के नए अध्यक्ष कल्याण चौबे बताते हैं, ‘कोलकाता में फुटबाल विश्व कप का क्रेज अलग स्तर का है। बचपन में हम रात भर जागकर विश्व कप के मैच देखा करते थे। इस बार भी जोरदार मैचों की उम्मीद है।’ सिटी आफ ज्वाय पर अभी से इसकी खुमारी छाने लगी है। दीवारों पर ब्राजील-अर्जेंटीना के राष्ट्रीय ध्वज के चित्र उकेरे जा रहे हैं। कोलकाता के विधान चंद मार्केट में ब्राजील, अर्जेंटीना समेत विश्व कप खेल रहे विभिन्न देशों की जर्सियों की मांग बढ़नी शुरू हो गई है। फीफा विश्व कप शुरू होते ही विभिन्न मल्टीप्लेक्स खास मैचों के लिए बुक हो जाएंगे। सैलून वाले भी उत्साहित हैं क्योंकि फुटबाल विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों से नए-नए हेयरस्टाइल का ट्रेंड जो चलता है।

--

कीलियन एमबाप्पे-फ्रांस का तूफान

मात्र 18 साल की उम्र में 2018 के फीफा विश्व कप फाइनल में गोल दागकर वे महान फुटबाल खिलाड़ी पेले की श्रेणी में आ खड़े हुए। रूस में फ्रांस का राष्ट्रगान बजा और दुनियाभर में डंका बजा कीलियन एमबाप्पे और उनके काबिल साथी करीम बेंजेमा का। तब सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी की ट्राफी जीतने के बाद कीलियन लगातार चार साल से फुटबाल और फैंस पर राज कर रहे हैं और वे दुआ कर रहे हैं उनके दोबारा विश्व विजेता बनने की।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो-पुर्तगाल की पहचान

37 वर्ष की आयु में उनके नाम 32 ट्राफियां हैं। बचपन अभाव में बीता, मगर अपने खेल की बदौलत वे एक अरब अमेरिकी डालर कमाने वाले विश्व के पहले फुटबालर बने। प्रोफेशनल फुटबाल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले रोनाल्डो फीफा विश्व कप-2022 में पुर्तगाल की पहचान और कप्तान बनकर उतरेंगे। मेसी से उनकी तुलना यहां भी पीछा नहीं छोड़ रही, यह दोनों के ही करियर का आखिरी ‘घोषित’ विश्व कप है और जाहिर है कि उनके मैच में इस दबाव का प्रभाव दिखेगा।

वर्जिल वैन डिक-नीदरलैंड का नायक

वर्जिल वैन डिक विश्व फुटबाल के सर्वश्रेष्ठ सेंटर हाफ खिलाड़ियों में से एक हैं। 31 वर्षीय वर्जिल नीदरलैंड की टीम को नेतृत्व देने और आगे ले जाने में सक्षम माने जा रहे हैं। अपने क्लब लिवरपूल के लिए शानदार जीत हासिल करने का रिकार्ड बनाने वाले वर्जिल इस साल नीदरलैंड को वह ट्राफी अवश्य दिलाना चाहेंगे, जो तीन बार उसके हाथ से आते-आते फिसल गई। नीदरलैंड की टीम फुटबाल विश्व कप तो कभी घर नहीं ला पाई, लेकिन तीन बार इसकी उपविजेता रह चुकी है और वर्ष थे- 1974, 1978 और 2010। अब नीदरलैंड की निगाहें दुनिया के इस सबसे बेहतरीन डिफेंडर पर लगी हुई हैं, जो विश्व कप में उसकी सबसे बड़ी उम्मीद भी है।

हैरी केन-इंग्लैंड का सुनहरा जादू

बहुमुखी प्रतिभा के मामले में हैरी केन सर विवियन रिचड्र्स के ब्रिटिश प्रतिबिंब दिखाई देते हैं। दुनिया के सबसे शानदार स्ट्राइकर में एक 29 वर्षीय हैरी अब तक इंग्लैंड के लिए 71 मैच में 50 गोल कर चुके हैं। इसके साथ ही वे एक बढ़िया बल्लेबाज भी हैं। 2018 के फीफा विश्व कप में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल करके वे गोल्डन बूट के हकदार बने थे। उनसे पहले इंग्लैंड को यह सम्मान 32 वर्ष पूर्व 1986 में गैरी लिनाकर की बदौलत हासिल हुआ था।

केविन डी ब्रूने-बेल्जियम का बहादुर

इंग्लिश प्रीमियर लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर 31 वर्षीय केविन डी ब्रूने बेल्जियम की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। यह उनके करियर का तीसरा विश्व कप है। बेल्जियम के बहादुर 2014 में क्वार्टर फाइनल में अटके थे और 2018 में सेमीफाइनल में रुके, तो क्या अब 2022 एक बड़े उलटफेर का साक्षी बनने जा रहा है? जवाब केवल वक्त के पास है!

नेमार-नाम ही काफी है

अगर फीफा के इतिहास में ब्राजील की टीम बेस्ट है तो वर्तमान में ब्राजील के बेस्ट फुटबालर हैं नेमार डि सिल्वा सैंटोस जूनियर। सन् 2011 में इंटरनेशनल यंग साकर प्लेयर आफ द इयर चुने गए 30 वर्षीय नेमार के नाम ओलिंपिक स्वर्ण और कन्फेडरेशन कप की जीत दर्ज होने की वजह से प्रशंसकों की उम्मीद काफी बढ़ गई है कि इस बार वे फीफा विश्व कप ब्राजील को फारवर्ड कर देंगे।

लियोन मेसी-संन्यासी सितारा

स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोन मेसी ने घोषणा कर दी है कि यह उनका आखिरी विश्व कप होगा। अर्जेंटीना के लिए 164 मैचों में 90 गोल करने वाले 35 वर्षीय मेसी अपने करियर का पांचवा विश्व कप टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं मगर कभी अपने देश के लिए फीफा विश्व कप ट्राफी नहीं ला सके। निश्चित तौर पर वे इस बार अपने देश के लिए इसे सहेजना चाहेंगे।

--

आंकड़ों का आईना

32 देश दिखाएंगे फुटबाल के इस सबसे बड़े मुकाबले में अपना दम। परफार्मेंस के हिसाब से पूर्वानुमान है कि इनमें से सबसे दिलफरेब मुकाबला ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होगा। कारण यह कि दोनों ही टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों क्रमश: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोन मेसी के इस आखिरी विश्व कप को यादगार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी। इंटरनेट मीडिया पर रोनाल्डो बनाम मेसी की बहस से अब तक दसियों सर्वर भर चुके हैं और उम्मीद करें कि इनके बीच होने वाले मुकाबलों में स्टेडियम का भी कुछ ऐसा ही हाल होगा। ब्राजील और अर्जेंटीना के अलावा फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन और जर्मनी की टीमें बेहद दमदार मानी जा रही हैं। माना यह भी जा रहा है कि क्वार्टर फाइनल तक बेल्जियम के बहादुरों पर सबके दांव खाली जाएंगे। हां, इस महायुद्ध में इटली की कमी जरूर अखरेगी!

832 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे 28 दिन तक चलने वाले फीफा विश्व कप-2022 में। इस बार फीफा ने प्रत्येक टीम को तीन बोनस खिलाड़ियों की अनुमति दी है ताकि मजबूत रहे बेंचस्ट्रेंथ। अब तक विश्वकप के लिए प्रत्येक टीम में कुल 23 खिलाड़ी हुआ करते थे,लेकिन फीफा ने नियमों में बदलाव करते हुए इस बार प्रत्येक टीम में 26 खिलाड़ियों की अनुमति दी है। कोच नार्मल टाइम के दौरान पांच खिलाड़ी बदल सकेंगे। मैच अगर अतिरिक्त समय में जाता है तो एक खिलाड़ी बदला जा सकेगा।

3 फीफा विश्व कप के इतिहास में पहली बार फुटबाल मैच के दौरान मैदान में तीन महिला रेफरी भी निर्णायक भूमिका में नजर आएंगी। यह हैं- सलीमा मुकनसांगा, योशिमी यामाशिता और स्टेफनी फ्रेपार्ट (चित्र क्रम: ऊपर से नीचे) । इनके साथ तीन सहायक भी उपस्थित रहेंगी। बताते चलें कि फीफा विश्व कप-2022 में कुल रेफरी संख्या 36 है।

अद्भुत और अद्वितीय

महान वेस्टइंडीज क्रिकेटर सर विवियन रिचड्र्स विश्व के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और फुटबाल दोनों के विश्व कप मैच खेले हैं। क्रिकेट की दुनिया में उनकी पारियां पुरानी पीढ़ी को मुंहजबानी याद हैं मगर कम ही लोग यह जानते हैं कि सर रिचड्र्स फीफा विश्व कप 1974 में एंटीगुआ की क्वालीफायर मैच खेलने वाली फुटबाल टीम में शामिल थे। ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा है लासलो कुबाला का। वे दुनिया के ऐसे इकलौते खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीन देशों- स्पेन, अर्जेंटीना और कोलंबिया की ओर से बिल्कुल आधिकारिक तौर पर फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया।

सबसे महंगी मेजबानी

फीफा विश्व कप-2022 सबसे महंगा फुटबाल टूर्नामेंट साबित होने जा रहा है। कतर में इसका बुनियादी ढांचा खड़ा करने में ही लगभग 220 अरब डालर व्यय होने का अनुमान है। पिछले विश्व कप आयोजनों की तुलना में इसका औसत अंतर तब और बड़ा हो जाता है जब आपको यह मालूम पड़ता है कि कतर अब तक विश्व कप का आयोजन करने वाले देशों में सबसे छोटा है- चाहे वह आकार का मामला हो या आबादी का। यहां पर जिन आठ स्टेडियम में मैच होंगे, उनमें से केवल एक ही पहले से मौजूद था। यह मैच जिस शहर लुसैल में हो रहे हैं, वह 2006 से पहले अस्तित्व में ही नहीं था। दरअसल, कतर को फीफा विश्व कप के लिए तैयार करने की खातिर 30 हजार से अधिक कामगार रात-दिन जुटे रहे। मात्र 11 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला यह देश फीफा विश्व कप-2022 के दौरान 10 लाख से अधिक फुटबाल प्रशंसकों की मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

पांच पुरस्कार

फीफा में विश्व कप ट्राफी (ऊपर चित्र में) से इतर भी कई मशहूर पोस्ट टूर्नामेंट अवार्ड्स दिए जाते हैं।

गोल्डन बूट- शीर्ष गोल स्कोरर

गोल्डन बाल- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

गोल्डन ग्लव- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर

यंग प्लेयर अवाड- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला अंडर 21 खिलाड़ी।

फेयर प्ले ट्राफी- दूसरे राउंड में पहळ्ंचने के लिए फेयर प्ले का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड बनाने वाली टीम के लिए।

प्रशंसकों की पसंद

गोल आफ द टूर्नामेंट- आम जनता की वोटिंग से मिलता है यह पुरस्कार।

मोस्ट एंटरटेनिंग टीम- फाइनल मैच में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही टीम को।

डालर की होगी बरसात

फीफा विश्व कप-2022 में जो भी खिलाड़ी आएगा, वह पहले से ज्यादा धनी होकर जाएगा। इस विश्व कप में भागीदारी भर करने के लिए ही प्रत्येक टीम को 15 लाख डालर की फीस दी जा रही है। असली मजा तो तब आएगा जब मैच अपने रंग में आएंगे। दिल थामकर पढ़िए-

ग्रुप स्टेज में जीतने पर- 90 लाख डालर

राउंड आफ सिक्सटीन पार करने पर- एक करोड़ 30 लाख डालर

क्वार्टर फाइनल में- एक करोड़ 70 लाख डालर

चौथा स्थान सुरक्षित करने पर- दो करोड़ 50 लाख डालर

रनर अप टीम को- तीन करोड़ डालर

फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम को-चार करोड़ 20 लाख डालर

शिकार पर शावक

नए खिलाड़ियों पर काफी दांव और दारोमदार है फीफा विश्व कप-2022 में। नजर उन 10 बेहद प्रतिभाशाली युवाओं पर, जिनकी पहली आमद हो रही है फुटबाल के इस महासमर में...

जूड बेलिंगहैम

उम: 19

टीम: इंग्लैंड

पोजीशन: सेंट्रल मिडफील्ड

विनीसियस जूनियर

आयु: 22

टीम: ब्राजील

पोजीशन: लेफ्ट विंगर

आरेलियन टचौमेनी

आयु: 22

टीम: फ्रांस

पोजीशन: डिफेंसिव मिडफील्ड

अनु फाति

आयु: 20

टीम: स्पेन

पोजीशन: लेफ्ट विंगर

क्रिश्चियन पुलिसिक

आयु: 24

टीम: यूएसए

पोजीशन: राइट विंगर

अल्फांसो डेविस

आयु: 22

टीम: कनाडा

पोजीशन: लेफ्ट बैक

जमाल मुसियाला

उम्र: 19

टीम: जर्मनी

पोजीशन: अटैकिंग मिडफील्ड

रयान ग्रेवेनबेर्च

आयु: 20

टीम: नीदरलैंड

पोजीशन: सेंट्रल मिडफील्ड

नूनो मेंडेस

आयु:20

टीम: पुर्तगाल

पोजीशन: लेफ्ट बैक

टेकफुसा कुबो

आयु: 21

टीम: जापान

पोजीशन: राइट विंगर