Move to Jagran APP

Office Tips: करियर को नया आयाम देने के दौरान ऑफिस में इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Office Tips कई लोग बॉस की हां में हां मिलाते रहते हैं। बॉस द्वारा राय लेने पर भी मैं भी यही सोचता हूं कहते हैं। अगर आप भी ऐसे करते हैं तो इसमें बदलाव की जरूरत है। जरूरी रहने पर हां की सहमति दें।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Fri, 03 Mar 2023 01:46 PM (IST)
Hero Image
Office Tips: करियर को नया आयाम देने के दौरान ऑफिस में इन बातों का जरूर रखें ध्यान
दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Office Tips: कई लोग पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अंतर करने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से उन्हें ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह मेहनत करता है, लेकिन अकेला अपने काम से मतलब रखता है। इस वजह से उसके वर्क रिपोर्ट पर असर पड़ता है। साथ ही अनजाने में कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो करियर के लिए सही नहीं होता है। अगर आप भी करियर को नया आयाम देना चाहते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं-

-अगर आप ऑफिस में काम करने के दौरान किसी की हेल्प नहीं करते हैं और न ही उनसे सहयोग लेते हैं। अगर आप केवल अपने काम से मतलब रखते हैं, तो लोग आपको स्वार्थी समझेंगे। साथ ही किसी अन्य की वजह से कार्य पूरा न होने पर आपका ये कहना-"ये मेरी परेशानी नहीं है" आपके सेल्फ सेंटर को दर्शाता है। इस शब्द के इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपके बॉस भी नाराज होंगे।

-कई लोग बॉस की 'हां' में 'हां' मिलाते रहते हैं। बस द्वारा राय लेने पर भी "मैं भी यही सोचता हूं" कहते हैं। अगर आप भी ऐसे करते हैं, तो इसमें बदलाव की जरूरत है। जरूरत रहने पर हां की सहमति दें। अगर सुधार या विचार की जरूरत है, तो अपनी राय जरूर दें।

-जब कभी आप ऑफिस में अपने कलीग की मदद करते हैं, तो आपको "धन्यवाद" मिलता है। इसके बदले में आप "कोई बात नहीं है" कहकर बात ख़त्म कर देते हैं। जब कभी आपको हेल्प के लिए कोई शुक्रिया कहें, तो आप उन्हें "आपका स्वागत है" जरूर कहें।

-बॉस द्वारा किसी काम को देने पर अक्सर लोग कहते हैं-मैं कोशिश करूंगा। अगर आप भी यही शब्द का प्रयोग करते हैं, तो इसमें बदलाव करें। "मैं कोशिश करूंगा" इसका अर्थ यह है कि आप काम को लेकर आश्वस्त नहीं है कि आपसे काम हो जाएगा या नहीं। इसके लिए "मैं करूँगा" यह इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह जरूर जोड़ दें कि सुधार की जरूरत होगी, तो आप एक बार क्रॉस  चेक कर लीजियेगा।

-अक्सर कुछ लोग ऑफिस को स्टाफ के सामने ये कहते हैं कि "मैं इस काम को नापसंद करता हूं। अगर आप भी ऐसा कहते हैं कि तो तत्काल सुधार करें। ये बात आप अपने क्लोज दोस्त से करें। वहीं, काम में एन्जॉय जरूरी है। इसके लिए अपनी पसंद की फील्ड में काम करें।