Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Monsoon Home Care Tips: मानसून शुरू होने से पहले कर लें इन चीज़ों की तैयारी, जिससे न हो कोई परेशानी

Monsoon Home Care Tips बारिश के मौसम में सेहत स्किन बाल और कपड़ों के साथ- साथ आपके घर को भी एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। खुली दरारें जमीन पर पड़े तार लीकेज की प्रॉब्लम इस मौसम में कई तरह की समस्याएं खड़ी कर सकती हैं। इस वजह से आपको मानसून शुरू होने से पहले कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 04 Jul 2023 11:46 AM (IST)
Hero Image
Monsoon Home Care Tips: मानसून से पहले ऐसे करें घर को तैयार

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Home Care Tips: बारिश का मौसम राहत देने के साथ परेशान करने वाला भी मौसम है। इस मौसम को अच्छे से एन्जॉय करने के लिए बहुत ही जरूरी होता है कि आप इसकी तैयारियां पहले से करके रखें। इस मौसम में सीलन, बदबू की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ध्यान न देने पर इससे अच्छा-खासा नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको बरसात का मौमस शुरू होने से पहले घर के कुछ जरूरी काम निपटा लेने चाहिए, जिससे किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

मानसून के लिए ऐसे करें अपने घर को तैयार

बिजली के उपकरणों को ठीक करा लें

मानसून में बिजली और तेज हवाओं की वजह से इलेक्ट्रिसिटी फ़्लक्चुएशन होता रहता है, तो बारिश के दौरान बिजली के उपकरण पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े, इसके लिए बारिश शुरू होने से पहले इलेक्ट्रीशियन की मदद से वायरिंग चेक करा लें। वायर गीले होने के चांसेज हों, तो उन्हें चेंज करा लें, जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा न हो। 

लीकेज चेक करा लें

मानसून शुरू होने के पहले घर में कहीं कोई लीकेज हो, तो उसे भी चेक करा लें। वैसे तो लीकेज ठीक कराने के लिए बारिश का इंतजार न करें, इसे तुरंत का तुरंत ही ठीक करा लें क्योंकि बारिश के मौसम में लीकेज की प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ सकती है। 

घर को हवादार रखें

मानसून सीजन में हवा में काफी मॉइस्चर होता है। जिसकी वजह से सीलन व बदबू की समस्या हो सकती है। इस समस्या से घर को सुरक्षित रखने के लिए सही वेंटिलेशन होना बहुत ज़रूरी है। बारिश के मौसम में खिड़की-दरवाजे बंद न रखें बल्कि खोल दें, जिससे हवा पास होती रही। इससे नमी व बदबू की समस्या दूर रहेगी।

फ़र्नीचर की देखभाल

आपने नोटिस किया होगा कि बारिश के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर थोड़े फूल जाते हैं, ऐसा लकड़ी के मॉइस्चर सोखने की वजह से होता है। बारिश में अपने फर्नीचर को बचाने के लिए उसकी रेग्युलर वैक्सिंग ज़रूरी है। इससे फ़र्नीचर नमी से बचे रहेंगे और दीमक भी नहीं लगेंगे। बारिश के दौरान अगर दरवाज़े, ड्रावर और खिड़कियां फूलने की वजह से बंद नहीं हो पा रहे हों तो सैंडपेपर से थोड़ा रगड़ दें।

दरारों को खुला न छोड़ें

घर में अगर कहीं दरार है, तो इससे बारिश का पानी घर के अंदर टपकने लगता है, तो इसके लिए मानसून की शुरुआत में ही दरारों को भरवा लें, वरना घर के साथ अंदर रखे सामान भी डैमेज हो सकते हैं। 

Pic credit- freepik