Move to Jagran APP

BOOK REVIEW : आदर्श शासन व्यवस्था की झलक,श्रेष्ठ राज व्यवस्था की संकल्पना

पिछले लगभग साढ़े पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनहित में व्यापक कार्य किए हैं और आदर्श रामराज्य की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया गया है। यह पुस्तक योगी सरकार की कार्यप्रणाली को समग्रता में दर्शाने का एक प्रयास है।

By Brahmanand MishraEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:13 PM (IST)
Hero Image
योगी सरकार द्वारा विगत वर्षों में जो कार्य किए गए हैं, आंकड़ों से उनका भी आकलन किया गया है।
कन्हैया झा। रामराज अथवा रामराज्य की परिकल्पना एक आदर्श व्यवस्था का प्रतीक है। यह अवधारणा श्रेष्ठ राज व्यवस्था की संकल्पना है। एक आदर्श राज व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, उसका प्रतिरूप रामराज्य है। पिछले लगभग साढ़े पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनहित में व्यापक कार्य किए हैं। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की आम जनमानस तक सहज सुलभता और विकास के नए कीर्तिमान उस रामराज्य की अवधारणा को प्रदर्शित करते हैं, जिसमें जनकल्याण ही सर्वोपरि है। महज कुछ वर्षों पहले तक उत्तर प्रदेश की गिनती देश के तथाकथित 'बीमारू' राज्यों में होती थी, परंतु पिछले साढ़े पांच साल में यह अवधारणा किस प्रकार से बदली है, इस प्रकार के तथ्यों को भी इस पुस्तक में प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। आधारभूत संरचना के विकास से लेकर नागरिक सुरक्षा, कोरोना महामारी का प्रबंधन और व्यापार व रोजगार के क्षेत्र में राज्य किस प्रकार उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है, इसे भी पुस्तक में विस्तार से दर्शाया गया है।

सांस्कृतिक रूप से उत्तर प्रदेश की आज समग्र विश्व में अलग पहचान बन गई है। आज प्रदेश के हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के बिजली, रसोई गैस, शुद्ध पेयजल, आवास योजना का लाभ, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पात्रता अनुसार पेंशन, स्वरोजगार के लिए समुचित मदद, बेहतर सड़कें और कानून का राज समेत सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभों को किस प्रकार से जनता तक सुगमता से पहुंचाया जा रहा है, इन सभी तथ्यों का भी उल्लेख किया गया है। पुस्तक में योगी सरकार के पिछले कार्यकाल का मूल्यांकन किया गया है। उस दौरान किए गए तमाम लोककल्याणकारी कार्यों का समग्र विश्लेषण इस पुस्तक में किया गया है। योगी सरकार द्वारा विगत वर्षों में जो कार्य किए गए हैं, आंकड़ों के माध्यम से उनका भी आकलन किया गया है। कुल मिलाकर, यह पुस्तक योगी सरकार की कार्यप्रणाली को समग्रता में दर्शाने का एक प्रयास है।

---------------------

पुस्तक : योगी रामराज्य

लेखिका : चेतना नेगी

प्रकाशक : प्रभात पेपरबैक्स

मूल्य : 250 रुपये

----------------