Move to Jagran APP

Patience Power: बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम से बाहर निकाल सकता है संयम, खुश रहने का भी है मूलमंत्र

Patience Power हमारे जीवन में कई बार ऐसी परिस्तिथियां आती हैं जिसे हम चाहें तो बहुत ही आसानी से पेशेंस के साथ सुलझा सकते हैं। पेशेंस यानी संयम खुश रहने का भी मूल मंत्र है तो आपको संयमित रहना सिखना चाहिए।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 15 May 2023 02:45 PM (IST)
Hero Image
Patience Power: संयम है खुश रहने का मूलमंत्र
हिन्दू धर्म में संयम को संस्कृति का मूल मंत्र माना गया और आज भी लोग इसे मानते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जो व्यक्ति स्वयं किसी शक्ति पर संयम रखता है वह अधिक दिनों तक जीवित और खुशहाल भी ज़िन्दगी जी सकता हैं।दरअसल, संयम यानि पेशेंस रौशनी और ऊर्जा पैदा करता हैं, जिसके ज़रिए आप अपनी ज़िन्दगी की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम को आसानी से सुलझा सकते हैं।  

Koo App

Don't lose hope when things are tough. Remember that good things take time. Focus on the present moment rather than dwelling on the past or future. And have patience, happiness is on its way. #happinessiskey #goodthingstaketime #LiveLifeToTheFullest #LiveNow #dwelling #krishna #harekrishna #lordkrishna #krishnaleela #krishnaconsciousness #gaurangadas #monkforaction #govardhanecovillage #iskcon #radheradhe #haribol

View attached media content

- Gauranga Das (@gaurangadasofficial) 11 May 2023

पेशेंस के ज़रिए आप हर एक असंभव चीज़ों को अपने लिए संभव बना सकते हैं। हमारे जीवन में कई बार ऐसी परिस्तिथियां आती हैं जिसे हम चाहें तो बहुत ही आसानी से पेशेंस के साथ सुलझा सकते हैं। जो इंसान अपनी जुबान और अपनी आदतों पर कंट्रोल रखता है वह अपने जीवन के सभी प्रॉब्लम से आसानी से पार हो जाता है। हालांकि हर इंसान के जीवन में पेशेंस की भी एक सीमा होती है जिसे आप ज़्यादा खीचेंगे तो वो टूट सकता है। आइए जिस पेशेंस को रखने पर व्यक्ति को जीवन में मनचाहा फल प्राप्त होता है, उस पर आधारित संत गौरांग दस के अनमोल विचार जानते हैं।

Koo App

This is a reminder, not to lose hope when things don't seem to go your way. Life can be unpredictable and challenging at times, but it's important to remember that there's always a bigger plan at play. By finding solace in the divine and trusting in Lord Krishna's guidance, we can deal with life's challenges with ease. #reminder #keephope #believeinyou #youcandoit #TrustGod #trustyourjourney #krishna #harekrishna #gaurangadas #monkforaction #radheradhe #haribol

View attached media content

- Gauranga Das (@gaurangadasofficial) 11 May 2023

- जीवन में ख़ुशी के पल कुछ दिनों के लिए होती है लेकिन पेशेंस व्यक्ति को लम्बे समय तक खुश रख सकता है।

- जब इंसान अपने डेली रूटीन में पेशेंस के साथ-साथ डिसिप्लिन और सहस को जोड़ लेता है तो लाइफ में कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो, रास्ता अपने आप निकल आएगा।

- पेशेंस और सहनशीलता किसी भी इंसान के लिए कमज़ोरी नहीं है, ये आपको अपनी अंतर आत्मा से मिलवाता है और मज़बूत बनाने में मदद करता हैं।