Pet Care: पेट्स के लिए खिलौने खरीदते वक्त इन बातों का रखें खासतौर से ध्यान
Pet Care आपके पालतू के लिए खिलौना ऐसा होना चाहिए जो उसके लिए कंफर्टेबल हो और जिससे खेलते हुए उन्हें चोट लगने की संभावना न हो। ऐसे में पालतू जानवर के खिलौनों की खरीददारी करते समय इन जरूरी टिप्स को पढ़ना न भूलें।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 30 May 2023 08:33 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pet Care: खिलौने सिर्फ बच्चों की ही बोरियत दूर नहीं करते, बल्कि ये जानवरों की भी बोरियत दूर करने का काम करते हैं। लेकिन बच्चों के लिए जहां खिलौने लक्जरी होते हैं वहीं जानवरों के लिए जरूरत। जब आप अपने पेट्स को घर में अकेला छोड़कर जाते हैं तो ये खिलौने ही होते हैं जो उन्हें कंफर्ट फील कराते हैं।
बेशक हमारे पेट्स को हमारे साथ खेलने की ज़रूरत होती है, लेकिन साथ ही हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि वे बुद्धिमान जानवर हैं, जो किसी तरह की एक्टिविटी न होने पर ऊब सकते हैं। तो उन्हें इसे ऊबाऊपन से बचाने और बिजी रखने के लिए खिलौने देना अच्छा ऑप्शन है। अगर आपके घर में भी कुत्ते, बिल्ली या दूसरे पेट्स हैं और आप उनके लिए खिलौने खरीदना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान।
1. कोने न हों नुकीलें
ऐसे खिलौने लेने से बचें, जिसके कोने शार्प हों क्योंकि इससे उन्हें चोट लग सकती है। नर्म रबड़ के खिलौने भी जल्दी खराब हो जाते हैं, इसे भी न लें। हार्ड नायलॉन या हार्ड रबड़ के खिलौने सबसे अच्छे होते हैं। पीवीसी या विनाइल से बने खिलौनों के भी लेने से बचें। पालतू के लिए नॉन- टॉक्सिक लेबल वाले खिलौने चुनें।2. घंटियां न हों
जिन टॉयज़ पर घंटियां लगी होती हैं, उससे पालतू को चुभने का डर है। वहीं वह बेल्स को नोच और निगल सकता है। हमेशा नॉन- टॉक्सिक खिलौने ही चुनें। यह जूट, कॉटन और ऊन जैसी प्राकृतिक सामग्री से बने होते हैं, जो पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित रहते हैं।
3. तेज गंध वाले टॉयज से रहें सावधान
जिन खिलौनों से तेज गंध आए उससे भी सावधान रहें क्योंकि वे जहरीले केमिकल्स से बने होते हैं। थिक फैब्रिक का टॉय खरीदना उनके लिए अच्छा रहेगा। अगर कोई खिलौना फटा दिखे, तो उसे तुरंत हटा दें। टॉक्सिक खिलौने में सीसा, कैडमियम, मरकरी आदि केमिकल्स पाए जाते हैं, जो आपके पालतू की सेहत के लिए सही नहीं है।4. सही हो आकार
आपको अपने पालतू जानवर के लिए एक ऐसा खिलौना खरीदना चाहिए, जो आकार में बहुत बड़ा या बहुत ज्यादा छोटा न हो। आप अपने पेट्स के लिए सही आकार के नॉन- टॉक्सिक टॉयज को खरीदें जिससे वह बेफिक्री के साथ उन खिलौनों के साथ खेल सकें।