Dating Tips: पहली डेट को बनाना चाहते हैं यादगार, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
Dating Tips पहली मुलाकात के दौरान कपल्स काफी नर्वस होते हैं लेकिन आप पहली डेट को इन टिप्स को फॉलो कर यादगार बना सकते हैं। जिससे आप और आपका पार्टनर कंफर्टेबल फील करेंगे और खास पल को एंजॉय करेंगे।
By Saloni UpadhyayEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2022 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dating Tips: कपल के लिए डेट बहुत खास पल होता है और जब आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं, तो मन में ढेरों सवाल होते हैं। जब आप किसी शख्स के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं, तो उसके बारे में जानना और अपने बारे में बताना बेहद जरूरी होता है। डेट के दौरान दोनों एक-दूसरे के नेचर से काफी परिचित हो सकते हैं। आइए जानते हैं, डेट को यादगार बनाने के लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
मिलकर करें जगह का चुनाव पहली डेट पर जगह एक ज़रूरी रोल अदा कर सकती है। इसलिए ऐसी जगह चुनें जो दोनों को पसंद आए। आप दोनों मिलकर जगह का चुनाव कर सकते हैं। जिससे आप वहां कंफर्टेबल महसूस करेंगे। ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां आप दोनों अच्छे पल बिताएं। आजकल डेटिंग के लिए कई रेस्टोरेंट और कैफे में खास इंतजाम किए जाते हैं।
पार्टनर को भी दें बोलने का मौका
डेटिंग के दौरान कई लोग खुद ही ज्यादा बोलने लगते हैं, पार्टनर को बोलने मौका नहीं देते। यह गलती करने से बचें। डेट पर आप अपने बारे में भी बताएं और पार्टनर के बारे में भी जानने की कोशिश करें। जिससे साथी के साथ आपका तालमेल बढ़ सकता है।
दिखावा न करेंअक्सर लोग अपने पार्टनर को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते और इस चक्कर में अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर बोलने लगते हैं। पहली ही मुलाकात में दिखावा करने से बचें। हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ज़रूरी है कि आप अपने बारे में पार्टनर को अपने बारे में सच बताएं, जो आप असल ज़िंदगी में हैं। इससे आप दोनों के बीच ईमानदारी बनी रहेगी।
नर्वस न रहेंपहली डेट पर अक्सर लोग काफी नर्वस हो जाते हैं। ऐसे में वे इस खास पल को एंजॉय नहीं कर पाते। आप अपने पार्टनर को ये अहसास दिलाएं कि आप हर लम्हे को एंजॉय कर रहे हैं। कमियां न निकालेंहर किसी की आदतें एक जैसी नहीं होती, काफी सारी आदतें अलग होती हैं। डेट के दौरान एक-दूसरी की कमियां निकालने से बचें। एक-दूसरे की अच्छाईयों पर फोकस करने की कोशिश करें।
Picture Courtesy: Freepik