Move to Jagran APP

Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी में दूरियां ला रहा आपसी मनमुटाव, तो इन 5 तरीकों से रिश्तें को बनाए मजबूत

शादीशुदा जिंदगी में अस्कर नोकझोंक और मनमुटाव होता ही रहता है। लेकिन कई बार यह नोकझोंक बड़ी कलह की वजह जाता है। ऐसे में अक्सर रिश्ते में दरार आने लगती है। अगर आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं तो इस टिप्स को फॉलो करें।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 01:12 PM (IST)
Hero Image
इन तरीकों से बनाएं शादीशुदा रिश्ते को मजबूत
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: मौजूदा समय में हर कोई अपने कामकाज में काफी व्यस्त है। ऐसे में लोगों के पास समय की भी काफी कमी हो चुकी है। इन सबके अलावा आजकल लोगों के अंदर धैर्य की भी काफी कमी देखने को मिलती है। लोगों में धैर्य की इसी कमी के चलते आजकल रिश्तों में भी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। लड़ाई-झगड़े और नोकझोंक तो हर रिश्ते में होते ही रहते हैं, लेकिन अगर सही तरीके और समय से इसे सुलझा लिया जाए, तो बात बिगड़ने से पहले ही बन सकती है। बदलते माहौल का असर इन दिनों लोगों के रिश्तों पर भी देखने को मिल रहा है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके रिश्ते में भी मनमुटाव चल रहा है, तो इन टिप्स की मदद से आप अपना रिश्ता सुधार सकते हैं।

एक-दूसरे से करें बातचीत

बातचीत हर समस्या का सबसे आसान समाधान होता है। अगर आप और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा या मनमुटाव हुआ है, तो आप बातचीत के जरिए इसे सुलझा सकते हैं। किसी भी रिश्ते में समय और कोशिश के साथ ही बात करना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में बातचीत कर एक-दूसरे को समझें और समस्या का हल निकालने की कोशिश करें।

एक-दूसरे को समय जरूर दें

इन दिनों हर कोई अपने काम में काफी व्यस्त है। ऐसे में लोगों के पास समय की काफी कमी हो चुकी है। लेकिन आप भले ही अपने काम में कितना ही बिजी क्यों न हों,हमेशा कोशिश करें कि अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें। वहीं, अगर आपके रिश्ते में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है, तो एक-दूसरे को समय जरूर दें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका बिगड़ा हुआ रिश्ता सुधर जाएगा, बल्कि आपके पाटर्नर को यह अहसास भी होगा कि वह आपके लिए खास है।

माफी मांगने से हिचकिचाएं नहीं

अक्सर ऐसा होता है कि किसी लड़ाई-झगड़े में अपनी गलती होने पर भी लोग उसे स्वीकार नहीं करते हैं। कई बार गुस्से में आपको अपनी गलती का अहसास नहीं हो पाता, लेकिन जब गुस्सा शांत होने पर अगर आपको अपनी गलती का अहसास हो, तो माफी मांगने में शर्मिंदगी महसूस न करें। अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो बिना किसी इगो या हिचकिचाहट के तुरंत अपनी गलती मानकर माफी मांग लें।

गलतफहमियों को करें दूर

समय के अभाव के चलते आजकल लोग अपना ज्यादातर समय घर से बाहर पार्टनर दूर ही बिताते हैं। ऐसे में कई बार छोटी-मोटी बातों को लेकर बड़ी गलतफहमियां हो जाती हैं। ऐसे में यह गलतफहती रिश्ते को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि अपने रिश्ते में किसी भी तरह का कोई शक या गलतफहमी घर न करने दें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर हर बात शेयर करें।

कई बार नजरअंदाज करना ही समझदारी

अक्सर यह देखा जाता है कि किसी भी बात को लेकर शुरू हुई लड़ाई आगे बढ़ते-बढ़ते एक-दूसरे की कमियों तक पहुंच जाती है। बहस के दौरान आप अक्सर एक-दूसरे की कमियों को बताते हुए सामने वाले को हराने की कोशिश में लग जाते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए काफी हनिकारक होता है। क्योंकि बहस में आप भले ही जीत हासिल कर लें,लेकिन आपका रिश्ता हार जाता है। इसलिए लड़ाई के दौरान कोशिश करें कि आप एक-दूसरे की कमियों को नजरअंदाज करें और चुप रहने की कोशिश करें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik