Move to Jagran APP

दूसरों के सामने आपकी नेगेटिव इमेज कायम करने का काम करती हैं ये कुछ आदतें, जल्द बनाएं इनसे दूरी

यहां कुछ ऐसी आदतों का जिक्र किया जा रहा है जो किसी भी इंसान की समाज में नकारात्मक छवि बना सकती हैं। अगर इनमें से कोई भी आदत आपमें भी है तो जल्द उससे दूरी बनाएं। सकारात्मक छवि बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 27 Oct 2020 02:36 PM (IST)
शॉपिंग के पैसे दूसरों से मांगता युवक
हमारी कुछ आदतें जन्मजात होती हैं जिन्हें आसानी से बदल पाना इतना आसान नहीं होता लेकिन जब इन आदतों से दूसरों को परेशानी होने लगे तो इन पर गौर करना जरूरी होता है। ऐसी आदतें हमेशा समाज में आपकी नकारात्मक छवि गढ़ने का काम करती हैं। तो जितना जल्द हो सके इन्हें सुधारें। सबसे अजीब बात कि इन आदतों को हम मामूली समझकर इग्नोर करते रहते हैं और कई बार तो हमारा ध्यान भी नहीं जाता। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में विस्तार से...   

1. घर से ऑफिस के लिए निकलते वक्त मोबाइल चार्जर बैग में न रखना और रोज़ कलीग्स से मांग कर मोबाइल चार्ज करना।

2. ऑफिस मीटिंग्स में हमेशा देर से पहुंचना और घर में किसी की बीमारी का बहाना बनाना।

3. नाराज़गी या गुस्सा प्रदर्शित करते समय असभ्य शब्द इस्तेमाल करना।

4. मोबाइल में बैलेंस न होने का बहाना बनाकर दूसरों का फोन इस्तेमाल करना और देर तक बातें करते रहना।

5. बिना वजह किसी को वॉट्सएप मैसेज भेजना और जरुरी काम न होने पर भी बेवक्त फोन करना।

6. फोन रिसीव न होने पर भी किसी को बार-बार फोन करना।

7. डोरबेल बजाने के बाद अगर दरवाजा न खुले तो इंतजार के बजाय बार-बार बेल बजाते रहना।

8. सामने वाले की बात पूरी हुए बिना अपनी बात शुरू कर देना और लगातार बोलते जाना।

9. पड़ोसियों का न्यूजपेपर चुपके से उठा लेना और पूरा पढ़ने के बाद ही वापस करना।

10. अपना कूड़ा पड़ोसियों के घर के आगे रखना और पान मसाला या गुटखा खाकर सीढ़ियों पर थूकना।

11. सार्वजनिक जगहों पर लाइन तोड़कर आगे बढ़ना और किसी के आपत्ति जताने पर उससे झगड़ना।

11. उधार लिया हुआ पैसा वापस न करना। मांगने पर यूं दिखाना कि उधार देने वाले ने ही कोई गलती कर दी हो।

12. अकसर अपनी पार्किंग की जगह दूसरों की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना और टोकने पर झगड़ा करना।

13. घर या वर्कप्लेस पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे पंखे, ए.सी या कंप्यूटर इस्तेमाल न होने पर भी बंद न करना।

14. पड़ोसियों के घर ताकझांक करना और उनके निजी मसलों में दखल देना।

15. मोबाइल पर सार्वजनिक जगहों पर जोर-जोर से बातें करना।

16. पड़ोस में किसी की परीक्षाएं होने या किसी बुजुर्ग के बीमार होने पर भी जानबूझकर फुल वॉल्यूम में गाने सुनना, शोर मचाना।

17. किसी से मदद मिलने पर धन्यवाद और कोई गलती होने पर सॉरी न बोलना।

18. बिना मांगे सलाह देना।

19. बिना फोन कए किसी के घर पहुंचना।

20. किसी से पहली मुलाकात में ही उसके जाति, धर्म आदि के बारे में पूछना।

21. इज़ाजत लिए बिना किसी का बैग खोलना और उसका सामान चेक करना।

22. किसी की गाड़ी इस्तेमाल करने के बाद फुल पेट्रोल भरवाए बिना लौटाना।

23. बच्चों को पड़ोसियों के घर छोड़कर खुद मूवी देखने जाना।

24. पार्टी में पहनने के लिए फ्रेंड से आउटफिट्स मांगना और बिना ड्राइक्लीन कराए वापस करना।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/young-man-holding-paper-bags-asking-something-white-t-shirt_9823017.htm#query=asking%20something&position=36

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram