Teachers Day Celebration Ideas: इन तरीकों से बनाएं इस दिन को अपने टीचर के लिए खास
Teachers Day Celebration Ideas टीचर हमें शिक्षा देते हैं हमारी सभी समस्याओं का समाधान करते हैं तो उनके लिए इस दिन को खास बनाना तो बनता है। अब आप सोचेंगे कि कैसे बनाएं इस दिन को खास? तो हम बता रहे हैं आपको कुछ इंटरेस्टिंग तरीके।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Teachers Day Celebration Ideas: कहा जाता है कि टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता दुनिया के सबी रिश्तों से अलग होता है। गुरू सर्वोपरि हैं क्योंकि वही हमें सही और गलत का मार्ग दिखाते हैं। वही हमें हमारी खूबियों और खामियों से परिचित करवाते हैं। बल्कि अपने अंदर छिपे हुए गुणों को भी गुरू के माध्यम से निखार पाते हैं। लेकिन यहां गुरू का मामला सिर्फ स्कूल और कॉलेज के टीचर से नहीं है। जिंदगी की गाड़ी में जो व्यक्ति हमें मजबूती से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे और जो सही रास्ता दिखाए बिना स्वार्थ के, असल मायनों में वही हमारे गुरू हैं।
टीचर हमें शिक्षा देते हैं, हमारी सभी समस्याओं का समाधान करते हैं, तो उनके लिए इस दिन को खास बनाना तो बनता है। अब आप सोचेंगे कि कैसे बनाएं इस दिन को खास? तो हम बता रहे हैं आपको कुछ इंटरेस्टिंग तरीके।1- इस मौके पर रेडियो स्टेशन पर आप अपने फेवरेट टीचर या उस शख्स, जिसे आप अपना टीचर मानते हैं के लिए रेडियो के जरिए अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं।
2- अगर स्कूल या कॉलेज में हैं तो उन्हें खुद बनाया हुआ स्पेशलाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं।
3- आप चाहें तो अपना गिफ्ट लेकर उनके घर जा सकते हैं। हां, लेकिन याद रहे कि इससे आपके टीचर को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
4- आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आप अपने टीचर के नाम एक खूबसूरत सा मैसेज लिखकर भी उन्हें थैंक्स बोल सकते हैं।5- आपकी मां आपकी सबसे पहली टीचर होती हैं, तो इस दिन उन्हें काम से थोड़ा आराम दे सकते हैं या फिर किसी न किसी तरह इस दिन को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं। जैसे- उनकी फेवरेट डिश बनाकर या ऑर्डर कर, उनकी पसंद का कोई गिफ्ट उन्हें देना।
6- अगर आप इस दिन टाइम निकाल कर अपने प्राइमरी स्कूल के टीचर्स को जाकर मिलें और उनके लिए कोई खास गिफ्ट ले जाएं, तो उनको इससे बेहद खुशी मिलेगी।Pic credit- freepik