Move to Jagran APP

रास्‍ते में जाते हुए कहीं आपको भी तो नहीं दिखतींं ये चीजें, होती हैं अशुभ

कई ऐसी चीजों होती हैं, जिनका रास्‍ते में दिखना शुभ नहीं होता है। आइए आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं...

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 20 Jan 2017 12:05 PM (IST)
Hero Image
रास्‍ते में जाते हुए कहीं आपको भी तो नहीं दिखतींं ये चीजें, होती हैं अशुभ

पुराने जमाने में शुभ-अशुभ को बहुत माना जाता था। अब भी आपने अपने माता-पिता को यह कहते हुए सुना होगा कि रास्‍ते में जाते हुए अगर गधा दिखाई पड़ जाए तो यह शुभ होता है और अगर काली बिल्‍ली से सामना हो जाए तो अशुभ। डर के मारे में कई लोग रास्‍ता बदल भी लेते हैं, ऐसे ही शास्‍त्रों में कई ऐसी चीजों का उल्‍लेख किया गया है, जिनका रास्‍ते में दिखना शुभ नहीं होता है और अगर दिख जाएं तो या तो रास्‍ता बदल लें या फिर बच के निकल लें। आइए आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं, जिनका रास्‍ते में दिखना विष्‍णु पुराण में अशुभ बताया गया है।

- शुरुआत बालों से करते हैं, मौजूद समय में बाल झड़ने की समस्‍या बेहद आम हो गई है। इसलिए ये जहां देखो वहां नजर आ जाते हैं। मगर इनका रास्‍ते में नजर आना अच्‍छी बात नहीं है। शास्‍त्रों में बालों को अपवित्र माना गया है। तो अगर आपको रास्‍तें में टूट बाल नजर आएं तो उससे बचकर निकल लेने में ही भलाई है। बालों को गलती से भी लांघना नहीं चाहिए।

- अगर रास्ते में चलते समय हमें कोई नुकीली वस्तु या फिर कांटे ही दिखाई दें तो उनसे भी हमें बचकर ही निकलना चाहिए। विष्‍णु पुराण के अनुसार कांटों को परेशानी देने वाला माना गया है। इसलिए अगर दिखाई दें तो उन्‍हें साइड कर दें ताकि किसी अन्य व्यक्ति को यह चुभ ना जाएंं।

यह भी पढ़ें: चुंबक की तरह पैसे को खींचता है येे पौधा, घर में लगाकर तो देखें

- शहरों में तो कुछ खास नहीं मगर गांव या कस्‍बों में अक्‍सर लोग घरों के बाहर स्‍नान करते नजर आ जाते हैं। फिर भी अगर कहीं भी आपको राह गुजरते हुए किसी व्‍यक्ति के स्‍नान के बाद फैला हुआ पानी दिखाई दे तो तुरंत पीछे हट जाएं और हो सके तो अपना रास्‍ता बदल दें। विष्णु पुराण के अनुसार स्नान के बाद फैला हुआ पानी गंदा और अपवित्र होता है। इस पानी के संपर्क में आने से हमारी पवित्रता नष्ट हो जाती है।

- पूरे देश में रोजाना हजारोंं की संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। इनमें शिकार होने वालों में जानवर भी शामिल होते हैं। ऐसे में मृत प्राणियों की हड्डियां भी सड़क पर बिखरी नजर आती हैं, जिन्‍हें देखना या लांघना शुभ नहीं होता है। अगर रास्‍ते में आपको यह दिखाई दें तो उनसे दूर होकर रास्‍ता पार करें।

- यज्ञ-हवन से प्राप्‍त भस्‍म (राख) को तो पवित्र माना जाता है, मगर इससेे पैर लगने को अशुभ माना गया है। किसी भी प्रकार का अन्य कूड़ा-कचरा या गंदगी आपको दिखाई दे तो उससे भी दूरी बनाकर ही रखें, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार इस गंदगी के संपर्क में आने से पवित्रता भंग हो जाती है।

यह भी पढ़ें: घर में कहीं इस दिशा में तो नहीं लगाया है मनी प्‍लांट, पड़ सकते हैं लेने के देने