Tips For Safe Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग बिगाड़ न दें आपका बजट, इसके लिए ध्यान रखें ये बातें
Tips For Safe Online Shopping ऑनलाइन शॉपिंग जहां आज के समय में एक बड़ा वरदान है वहीं थोड़ी सी लापरवाही और समझ की कमी से आप इसमें फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं। तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बरतें ये सावधानी।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 13 Mar 2023 08:58 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tips For Safe Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। घर बैठे-बैठे आप कपड़े से लेकर जूलरी, सजावट, किचन, ग्रॉसरी कुछ भी खरीद सकते हैं। इसी वजह से ये ट्रेंड और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। लेकिन कई बार लोग ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के भी शिकार हो जाते हैं, तो ऐसे में बहुत सावधानी के साथ शॉपिंग करने की जरूरत है, नहीं तो फ्रॉड के तो शिकार होने के साथ आपका बजट भी बिगड़ सकता है।
गौर फरमाएं
- आप जिस वेबसाइट से सामान खरीद रहे हैं, वह रीयर होनी चाहिए, फेक नहीं। इसके लिए उस वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स के नीचे रिव्यूज़ पढ़ें। प्रोडक्ट की रेटिंग देखें।- पेमेंट करते समय यह देखें कि जिस लिंक पर पेमेंट के लिए पेज रिडाइरेक्ट हो रहा है, वह जेन्युइन मर्चेंट है या नहीं।
- हमेशा सुरक्षित कनेक्शन से ही सामान खरीदें।- जो प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते हैं, उसे अच्छी तरह देख लें और सामान का डिस्क्रिप्शन (विवरण) ध्यान से पढ़ें।
- प्रोडक्ट का रिव्यू देखकर ही सामान खरीदें। अकसर प्रोडक्ट के रिव्यू उसकी क्वॉलिटी और टिकाऊ होने की जानकारी देते हैं। इससे ये चीज़ें भी जान सकते हैं कि जो सामान खरीदने जा रहे हैं, वह यूजर फ्रेंडली है या नहीं?- जो प्रेडक्ट आप खरीदना चाहते हैं, उसे दूसरे प्रोडक्ट से कंपेयर करके ही सामान खरीदें।