सही गार्डन टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपने बगिया को बना सकते हैं हरा-भरा और खूबसूरत
रंग-बिरंगे गुलाब सदाबहार पौधे या मनी प्लांट आदि की उचित देखरेख के लिए जरूरी है सही गार्डन टूल्स का चयन।जानेंगे इसके बारे में जिसके जरिए आप अपने बगीचे को बना सकते हैं खूबसूरत।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 05:18 PM (IST)
ताजी सब्जियों की क्यारियां हों या दिलकश क्रीपर्स और हैंगिंग पॉट्स से झांकते पौधों में लगी कलियां-इन्हें अपने घर की रौनक बनाने के लिए जरूरी है इनकी उचित देखभाल। पेड़-पौधों की देखरेख में कई टूल्स की अहम भूमिका है। लेकिन यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके बगीचे के लिए कौन से टूल्स ठीक रहेंगे। साथ ही उनका रखरखाव और इस्तेमाल भी बेहद अहम है। आइए इस बारे में जानते हैं यहां...
गुड़ाईइस प्रक्रिया के तरह बुवाई के लिए मिट्टी का बेड तैयार किया जाता है। अगर आपके घर में बड़ा बगीचा है तो उसकी गुड़ाई के लिए फावड़ा ठीक रहेगा। इसी तरह बड़े आकार के गमलों की मिट्टी की गुड़ाई खुरपी से करनी चाहिए। वहीं छोटे गमलों की गुड़ाई पेचकस की तरह दिखने वाले हैंड वीडर से करना ठीक रहता है। गमलों में से कीड़े वाली पत्तियां निकालने के लिए भी इसी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी तरह पेड़ों के पत्तों से कीड़ों के अंडे हटाने के लिए प्रॉन्ग कल्टिवेटर का इस्तेमाल करना ठीक रहता है। खरपतवार हटाने के लिए वीडिंग फोर्क का इस्तेमाल करें।
कटिंगइस प्रक्रिया के तहत पौधे की विभिन्न डालियों को रैंडमली काटा जाता है। स्टील की सीजर कटाई के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। लॉन में लगी घास को ग्रास शीयर की मदद से और छोटे पौधेों को श्रब एंड एजिंग शीयर की मदद से काटना चाहिए।
प्रूनिंग (छंटाई)बगीचे में विभिन्न पक्षियों या जानवरों के आकार में कटे पेड़-पौधे तो आपने देखे ही होंगे। किसी विशेष आकार में पेड़/पौधों की कटाई करना प्रूनिंग कहलाता है। बोन्जाई और फाइकस जैसे पौधों का आकार प्रूनिंग करने से बेहद खूबसूरत हो जाता है। पौधों की प्रूनिंग हेज़ प्रूनर से और पेड़ों की ट्री प्रूनर से करना ठीक रहता है।
बड़िंग एंड ग्राफ्टिंगअगर आपके घर में गुलाब, सिट्रस प्लांट्स, बोन्जाई आदि पौधे हैं तो आप समय-समय पर उनकी बडिंग व ग्राफ्टिंग करते रहते होंगे। इस काम के लिए सामान्य चाकू की अपेक्षा बडिंग एंड ग्राफ्टिंग नाइफ का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है।Pic credit- https://www.freepik.com/premium-photo/female-gardener-arranging-plants-house-using-tools_6114415.htm#page=1&query=gardening&position=27